किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 2019 में शुरूआत की। इसके तहत किसानों को हर साल 6000 रुपए की राशि दी जा रही है। ज्यादातर किसान इस का लाभ ले चुके हैं लेकिन जो इसका फायदा नहीं ले पाए है उनके लिए भी सरकार ने कई प्रावधान किए हैं।
ऑनलाइन करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बताते हैं कि जिस किसान को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है, वह पीएम-किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। साथ ही वह किसान पोर्टल में भुगतान का ब्यौरा भी देख सकते हैं। सरकार ने किसानों के लिए एक एप भी लॉन्च की है जिससे किसान पोर्टल पर मौजूद सारी जानकारियों तक एप से भी पहुंच सकते हैं।
9 करोड़ 50 लाख किसानों को मिला लाभ
PM किसान सम्मान निधि की योजना 2019 से चल रही है। इसकी 8 किस्ते आ चुकी हैं। देश के 9 करोड़ 50 लाख किसान इस योजना का लाभ ले चुके हैं, जिसके दौरान उनके खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जा चुके हैं।