मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना: राजस्थान सरकार ने दी किसानों को राहत, बिजली बिल में मिलेगी छूट

author-image
एडिट
New Update
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना: राजस्थान सरकार ने दी किसानों को राहत, बिजली बिल में मिलेगी छूट

राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए 'मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ चलाई है, जिससे किसानों को आर्थिक रूप से मदद मिलेगी। इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों को भारी बिजली बिलों से राहत दिलाने के लिए 1 हजार से 12 हजार रूपए तक अनुदान दिया जाएगा।

1,450 करोड़ रुपए का है बजट

सरकार ने इस योजना के लिए 1,450 करोड़ रूपए के बजट का प्रावधान किया है। सरकार ने कहा कि यदि किसी किसान भाई का एक हजार रूपए तक का बिल आता है, तो उसे चुकाने की कोई जरुरत नहीं होगी। प्रदेश में कृषि विद्युत की दर पांच रुपए 55 पैसे प्रति यूनिट होने के बावजूद किसानों को 90 पैसे प्रति यूनिट बिजली दी जा रही है। शेष चार रूपए 65 पैसे प्रति यूनिट राज्य सरकार वहन कर रही है।

टैक्स पेयर किसानों को नहीं मिलेगा फायदा

सरकार ने इस योजना में कई नियम और शर्तें भी शामिल की है। इस योजना का लाभ सिर्फ वही किसान ले पाएंगे, जो केंद्र व सरकार को टैक्स नहीं देते हैं। जिससे जाहिर होता है कि सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद के लिए इस योजना को लागू कर रही है।

राजस्थान सरकार योजना बिजली बिल खेती किसान