खेती में भारी मात्रा में रसायनिक खाद और कीटनाशकों के उपयोग से खराब हो रही मिट्टी, जानिए कैसे कराएं अपने खेत की मिट्टी की जांच

author-image
Rahul Sharma
एडिट
New Update
खेती में भारी मात्रा में रसायनिक खाद और कीटनाशकों के उपयोग से खराब हो रही मिट्टी, जानिए कैसे कराएं अपने खेत की मिट्टी की जांच

BHOPAL. खेती में रसायनिक खाद और कीटनाशक का ज्यादा मात्रा में उपयोग चिंता का विषय बना हुआ है। किसानों में जानकारी के अभाव के कारण अधिक उत्पादन के लिए अधिक से अधिक खाद और कीटनाशक का उपयोग किया जाता है, जबकि मिट्टी में कई ऐसे पोषक तत्व पहले से मौजूद रहते हैं जिनसे अनाज का बेहतर उत्पादन हो सकता है। बावजूद इसके रसायनिक खाद और कीटनाशक के उपयोग से हम जमीन को लगातार जहरीली करते जा रहे हैं।



अपनी मिट्टी को पहचानें



मिट्टी को बचाने का एक ही तरीका है कि हम अपनी मिट्टी को पहचानें और उतनी ही मात्रा में खाद-कीटनाशक का उपयोग करें, जितना जरूरी है। इसके लिए मिट्टी का परीक्षण करवाना आवश्यक है। भारत सरकार ने मिट्टी परीक्षण के लिए स्वाइल हेल्थ कार्ड योजना 19 फरवरी 2015 से शुरू कर दी है।



खेत से मिट्टी का सही नमूना क्यों जरूरी



अलग-अलग खेतों की मृदा यानी मिट्टी की न केवल आपस में भिन्नता हो सकती है बल्कि एक खेत से अलग-अलग स्थानों की मिट्टी में भी भिन्नता हो सकती है। परीक्षण के लिए खेत से मृदा नमूना सही होना चाहिए। मृदा का गलत नमूना होने से परिणाम भी गलत मिलेंगे। खेत की उपजाऊ शक्ति की जानकारी के लिए ध्यान देने योग्य बात ये है कि परीक्षण के लिए मिट्टी का जो नमूना लिया गया है वो आपके खेत के हर हिस्से का प्रतिनिधित्व करता हो।



मिट्टी का सैंपल लेते समय इन बातों का रखें ध्यान




  • खेत में जिस जगह मिट्टी का सैंपल लेने वाले हैं पहले वहां घास-फूस साफ करें।


  • भूमि की सतह से हल कि गहराई (0-15 सेंटीमीटर) तक मिट्टी परीक्षण ट्यूब या बर्मा द्वारा मिट्टी की एक टुकड़ा लें। यदि आपको कुदाल या खुरपी का प्रयोग करना हो तो ‘v’ के आकार का 15 सेंटीमीटर गहरा गड्ढा बनाएं। एक ओर से ऊपर से नीचे तक 2-3 सेंटीमीटर मोटाई की मिट्टी का टुकड़ा काटें। एक खेत में 10-12 अलग-अलग स्थानों से मिट्टी के टुकड़े लें और उन सबको एक साफ कपड़े में इकट्ठा करें।

  • अगर खड़ी फसल से नमूना लेना हो तो मिट्टी का नमूना पौधों कि कतारों के बीच वाली खाली जगह से लें। रसायनिक खाद की पट्टी वाली जगह से नमूना ना लें।

  • एक खेत में भिन्न-भिन्न स्थानों से तसले या कपड़े में इक्कट्ठे किए हुए नमूने को छाया में रखकर सुखा लें।

  • एक खेत से एकत्रित की हुई मिट्टी को अच्छी तरह मिलकर एक नमूना बनाएं ताकि उसमें से लगभग आधा किलो मिट्टी का नमूना लें जो समूचे खेत का प्रतिनिधित्व करता हो।

  • हर नमूने के साथ अपना नाम, पता और खेत के नंबर का लेबल लगाएं। अपने रिकॉर्ड के लिए भी उसकी एक नकल रख लें। दो लेबल तैयार करें एक थैली के अंदर डालने के लिए और दूसरा बाहर लगाने के लिए।



  • मिट्टी के नमूने के साथ सूचना पर्चें में ये जानकारी दें..




    • खेत का नंबर और किसान का नाम


  • नमूना लेने की तारीख

  • अपना पता

  • नमूना का प्रयोग : बीज वाली फसल और किस्म

  • मृदा का स्थानीय नाम : भिमी की किस्म (सिंचाई वाली या बरानी)

  • सिंचाई का साधन : प्राकृतिक निकास और भूमि के नीचे पानी गहराई भूमि की ढलान

  • खाद या रसायनों का ब्यौरा जो प्रयोग किया हो

  • कोई और समस्या जो भूमि से संबंधित हो



  • ये खबर भी पढ़िए..



    आज विश्व मृदा दिवस, धीरे-धीरे बिगड़ती जा रही है मिट्टी की सेहत, एमपी से शुरू हुआ था आंदोलन; प्राकृतिक खेती से सेहतमंद होगी मिट्टी



    मिट्टी परीक्षण कहां कराएं



    कम से कम 2 या 3 साल के अंतराल पर भूमि की मिट्टी का परीक्षण हो जाना अच्छा है। हल्की या नुक्सदार भूमि वाली मिट्टी के परीक्षण की ज्यादा आवश्कता होती है। किसान के लिए मिट्टी जांच की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है। अपने-अपने खेत का सही नमूना जिले के मिट्टी जांच प्रयोगशाला में भेजकर परीक्षण करा सकते हैं। जिसके कुछ दिनों बाद रिपोर्ट मिल जाएगी। मिट्टी जांच प्रयोगशाला हर ब्लॉक मुख्यालय में मौजूद है। यदि मिट्टी परीक्षण को लेकर समस्या है तो कृषि विस्तार अधिकारी या कृषि उपसंचालक से संपर्क किया जा सकता है।


    world soil day world soil day 2022 विश्व मृदा दिवस विश्व मृदा दिवस 2022 How to test the soil of the farm Method of taking soil sample Add fertilizers to the soil as needed कैसे कराएं खेत की मिट्टी की जांच मिट्टी का सैंपल लेने का तरीका मिट्टी में जरूरत के अनुसार खाद डालें