अचानक उछाल : हिमाचल के किसानों के चेहरे पर लौटी रौनक, तीन गुना बढ़ा दाम

author-image
एडिट
New Update
अचानक उछाल : हिमाचल के किसानों के चेहरे पर लौटी रौनक, तीन गुना बढ़ा दाम

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के मशोबरा ब्लॉक के निचले क्षेत्रों से इन दिनों सैकड़ों टन टमाटर, शिमला मिर्च और फ्रासबीन प्रदेश और देश की विभिन्न मंडियों भेजी जा रही है। एक सप्ताह में लाल सोना टमाटर के दाम तीन गुना बढ़े हैं। बुधवार को सोलन और पानीपत मंडी में 350 से चार सौ रुपये प्रति क्रेट टमाटर के दाम मिले हैं।लॉकडाउन के बाद टमाटर के दामों में अचानक उछाल आने से किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है।

5से 7 रुपए बिकते है टमाटर

18 से 20 रुपये प्रतिकिलो टमाटर बिका। शुरुआती दौर में टमाटर पांच से सात रुपये प्रति किलो बिक रहा था। इससे किसानों की गाड़ी का भाड़ा भी पूरा नहीं हो रहा था। देश की विभिन्न मंडियों में हरियाणा से भारी मात्रा में टमाटर आने से भाव काफी कम हो गए थे। हरियाणा का सीजन अब खत्म होने वाला है। ऐसे में प्रदेश के किसानों को टमाटर का रेट 50 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंचने की उम्मीद है।

दस गाड़िया भेजी

प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी सोलन में गत वर्ष के दौरान हिमसोना टमाटर की क्रेट आठ सौ से एक हजार रुपये और हाइब्रिड का एक क्रेट 5 से 7 सौ रुपये में बिका था। जुन्गा क्षेत्र के गांव  पीरन, ट्रहाई, नोवा, लखोटी, डूब्लु, टलेंजी, गौड़ा, शरगांव और नेईनेटी गांवों में सर्वाधिक टमाटर और अन्य नकदी फसलों का उत्पादन किया जाता है। इन क्षेत्रों से प्रतिदिन करीब दस गाड़ियां विभिन्न मंडियों को भेजी जा रही हैं। 

खुशखबरी