बिहार में लगातार हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों पर कहर बरपाना शूरू कर दिया हैं। कोरोना के कहर के कारण एक ओर चंपारण के प्रसिद्ध आम यानी मालदह को बेस्वाद तो किया ही है साथ ही किसानों की कमर भी तोड़ दी है। समय से पहले हुई बारिश ने आम बर्बाद किए है और किसान की आमदनी को भी बिगाड़ दिया है।
औने पौने दाम में बिक रही है
विदेशों में प्रसिद्ध रहने वाला मालदह आम आज बुरे दिन देख रहा है। किसान इसे सस्ते में बैचने पर मजबूर है। ये आम अपनी मिठास और उच्च क्वालिटी के लिए जाना जाता है।
20 से 25 रूपए बिक रहे है आम
बेमौसम बरसात से पेड़ो पर लगे आम बेस्वाद और बदसूरत हुए है। आज फलों का राजा कहे जाने वाले आम और आमों का राजा मालदह बहुत कम दामों पर बिक रहा है। इस आम को किसान 20 से 25 रुपए पर बेंच रहे हैं। बड़े व्यापारी छोटे ब्यापारी से 25 से तीस रुपये किलो के हिसाब से आम खरीद रहे हैं और खुदरा दुकानदार इसे 35 से 40 रुपये के भाव पर आम नागरिकों को बेच रहे हैं। जबकि ये अमूमन 60 से 80 रुपए किलो बिकते है।