खेती में भी समय के साथ बदलाव हो रहा है, आधुनिक उपकरणों ने खेती को और आसान बनाया है। इन उपकरणों के लिए सरकार ने भी राहत दी है, सरकार कृषि यंत्रों पर वित्तीय वर्ष 2021-22 में दो करोड़ रुपये की सब्सिडी देगी। कृषि विभाग को ये यंत्र वितरित किए जाने का टारगेट मिला है।
16 मशीनरी बैंक खुलेंगे
इसके लिए 16 फार्म मशीनरी बैंक स्थापित किए जाएंगे। एक बैंक में कम से कम दस किसान शामिल होंगे। किसानों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए किसानों को सोसाइटी एक्ट में पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। इसके बाद चुने हुए किसानों का फार्म मशीनरी बैंक के लिए कृषि विभाग में रजिस्ट्रेशन होगा।
दस लाख के उपकरण ले सकते हैं
किसान दस लाख रुपए का ट्रैक्टर समेत अन्य कोई भी कृषि उपकरण ले सकते हैं, बैंक के किसान दूसरे किसानों को भी कृषि यंत्र भाड़े पर दे सकते हैं। एक बैंक की स्थापना पर 12 लाख रुपये तक अनुदान दिया जाएगा।