पीएम किसान सम्मान निधि: अगस्त में आ सकती है 9वीं किस्त, आवेदन में सुधार कर लें

author-image
एडिट
New Update
पीएम किसान सम्मान निधि: अगस्त में आ सकती है 9वीं किस्त, आवेदन में सुधार कर लें

नई दिल्ली: किसानों के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PFMS) की 9वीं किस्त अगस्त में किसानों के खातों में भेजी जाएगी।

लाखों किस्त अटकीं

लाखों किसानों की अप्रैल-जुलाई की किस्त अभी तक लटकी हुई है। इसमें आंध्र प्रदेश के 3 लाख 21 हजार 378, यूपी के 87 हजार 466 किसान, महाराष्ट्र के 23 हजार 605 और राजस्थान के 19 हजार 702 किसान हैं। ये आंकड़े पीएम किसान पोर्टल https://www.pmkisan.gov.in/ पर दिए गए हैं।

फॉर्म में गलतियां मिली थीं

कृषि विभाग की तरफ से केंद्र को भेजे गए कुछ सत्यापित आवेदनों में फंड ट्रांसफर के समय कई तरह की गलतियां पाई गईं। इस कारण किस्त की राशि ट्रांसफर नहीं हो पाई है। ऐसे में आवेदन में हुई गलतियों में सुधार के लिए वापस भेज दिए गए हैं।

किस्त फंसने का कारण

1. किसान का नाम अंग्रेजी में होना जरूरी है। 2. आवेदन में आवेदक का नाम और बैंक अकाउंट में आवेदक का नाम अलग होना। इसे सही कराने के लिए बैंक जाकर अपना नाम आधार और आवेदन में दिए गए नाम को एकजैसा कराना होगा। 3. IFSC कोड लिखने में गलती। 4. गांव के नाम में गलती। 5. बैंक अकाउंट नंबर लिखने में गलती।सभी तरह की गलतियों को सही करने के लिए आधार सत्यापन जरूरी है। आधार सत्यापन के लिए किसान अपने करीबी CSC/वसुधा केंद्र/ सहज केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।

ऑनलाइन सही करें गलतियां

सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट https://www.pmkisan.gov.in/ पर जाए। आपको ऊपर की ओर एक लिंक फॉर्मर्स कॉर्नर दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक करने पर आधार एडिट का एक लिंक दिखाई देगा, यहां क्लिक करें। इसके बाद एक पेज खुलेगा, उस पर अपने आधार नंबर को सही कर सकते हैं।अगर खाता संख्या गलत है, तो कृषि विभाग के ऑफिस या लेखपाल से संपर्क कर सकते हैं।

खुशखबरी