बारिश न होने से परेशानी: : मॉनसून की धीमी चाल से असमंजस, खेती की रफ्तार हुई सुस्त

author-image
एडिट
New Update
बारिश न होने से परेशानी: : मॉनसून की धीमी चाल से असमंजस, खेती की रफ्तार  हुई सुस्त

मध्य प्रदेश में 15 जून के बाद से बारिश का हाल-बेहाल है। इससे खेती पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। जिन क्षेत्रों में बारिश हो रही है वहां तो खेती का काम चल रहा है, लेकिन जहां बारिश नहीं हो रही है वहां किसान बारिश के इंतजार में हैं।

लक्ष्य के मुताबिक खेती नहीं

रतलाम में अब तक 2 लाख 12 हजार 225 हेक्टेयर में खरीफ की बोआई हो चुकी है, जबकि अनुमानित लक्ष्य 3 लाख 17 हजार 780 हेक्टेयर था। 1 लाख 67 हजार 282 हेक्टेयर में सोयाबीन की बोवनी हुई है और अभी भी चल रही है। 15 दिन में खरीफ की 66.78% बोवनी हुई है। गर बराबर बारिश हुई होती तो अब तक 80% से ज्याहा बोवनी हो गई होती। बाजना और आलोट विकासखंड में सबसे कम जबकि पिपलौदा में निर्धारित लक्ष्य के करीब बोआई हो गई है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक जीएस मोहनिया ने बताया कि अभी बारिश की आवश्कता है, तभी खेती को फायदा होगा।

मंडी का हाल

महू रोड कृषि उपज मंडी में गुरुवार को डालर चने की आवक बढ़ी और भाव में भी मामूली तेजी रही। इसके अलावा शरबती गेहूं की आवक और भाव में भी तेजी बनी रही। सोयाबीन के भाव में गिरावट रही। 482 क्विंटल डालर चना 5900 से 8121 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से बिका और औसत थोक भाव 7728 रुपये प्रति क्विंटल रहा। शरबती गेहूं की आवक 340 क्विंटल रही और भाव 2245 से 2870 रुपये प्रति क्विंटल रहा। इसी तरह 3125 क्विंटल गेहू लोकवन 1733 से 2131 रुपये, 1160 क्विंटल गेहूं मिल 1610 से 1725 रुपये, 3773 क्विंटल सोयाबीन 5500 से 7191 रुपये, 72 क्विंटल चना विशाल 3801 से 4800 रुपये, 440 क्विंटल मटर 4400 से 6110 रुपये प्रति क्विंटल बिका, 300 क्विंटल चना इटालियन 4501 से 4900 रुपये और छह क्विंटल मैथी 5402 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से बिका।

औसत थोक भाव

मंडी में 8792 कट्टे आवक रही और भाव 641 से 2151 रुपये प्रति क्विंटल तक और औसत थोक भाव 1410 रुपये प्रति क्विंटल रहा। आवक बढ़ने से प्याज के भाव में मामूली गिरावट बनी रही। इसी तरह पावर हाउस रोड मंडी में 1383 कट्टे लहसुन 1200 से 6800 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से बिका। औसत थोक भाव 4158 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

बरसो रे मेघा