देश में गेहूं की रिकॉर्ड खरीद हुई। रबी के सीजन में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 432.83 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई जो देश की अब तक की सबसे ज्यादा खरीद है, लेकिन राजस्थान में गेहूं की खरीद उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देशभर में रबी विपणन सत्र 2021-22 के लिए 27 जून तक 432.83 लाख मीट्रिक टन की खरीद की गई है। देश में गेहूं खरीद का सबसे उच्चतम स्तर है, क्योंकि इसने आरएमएस 2020-21 के पिछले उच्च स्तर 389.92 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद के आंकड़े को पार कर लिया है। गेहूं की खरीद 1975 रुपए प्रति क्विंटल से अब तक लगभग 49.07 लाख किसानों से गेहूं की खरीद की गई है, जिसके बदले में किसानों को 85,483.25 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
खरीद के मामले में पंजाब सबसे आगे
पंजाब पहले, मध्य प्रदेश दूसरे, हरियाणा तीसरे, और यूपी चौथे नंबर पर पूरे देश में हुई खरीद में पंजाब से सबसे ज्यादा 132.01 लाख मीट्रिक टन की खरीद हुई, जिसके बाद मध्य प्रदेश से 128.08 लाख मीट्रिक टन की खरीद हुई है, 84.93 लाख मीट्रिक टन के साथ हरियाणा तीसरे और 56.41 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद के साथ यूपी चौथे नंबर पर है। राजस्थान से 23.19 लाख मीट्रिक टन की खरीद हुई है जो प्रदेश के लिए एक रिकॉर्ड है।