Amit Shah के रिपोर्ट कार्ड में होगी Kamalnath-Digvijay के कार्यकाल की तुलना!

author-image
New Update

केंद्रीय मंत्री अमित शाह रविवार को बीजेपी सरकार के 18 साल से ज्यादा के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे... रिपोर्ट कार्ड में पिछले दो दशकों में मप्र के विकास की तस्वीर दर्ज होगी और इसके साथ ही गरीब वर्ग के कल्याण के लिए बीजेपी ने क्या किया ये रिपोर्ट कार्ड में दर्ज होगा.. जाहिर तौर पर रिपोर्ट कार्ड में 2003 से पहले दिग्विजय सरकार के कार्यकाल की तुलना होगी.. और इसमें कमलनाथ सरकार के 15 महीने भी शामिल होंगे यानी कांग्रेस सरकार के 11 साल 5 महीने बनाम बनाम बीजेपी के 18 साल 7 महीने.. बीजेपी का ये रिपोर्ट कार्ड अर्थव्यवस्था, सुशासन, सड़क, बिजली, गरीबी दर जैसे कई विषयों पर आधारित होगा..