फिल्म कितनी हिट होगी या फ्लॉप होगी, इसका अंदाजा उसका ट्रेलर देख कर ही हो जाता है. उसी तर्ज पर मध्यप्रदेश का चुनावी ट्रेलर भी ये इशारे कर रहा है कि किस पार्टी के पास अपनी फिल्म को संभालने का कितना वक्त है. ये ट्रेलर पिछले साल दिखाई दिया. जिसे देखकर ये कहा जा सकता है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की फिल्म कुछ हिट हो सकती है जबकि बीजेपी की फिल्म पिट सकती है. खासतौर से ग्वालियर चंबल, विंध्य और महाकौशल के क्षेत्रों में. दावा इसलिए नहीं किया जा सकता कि अब भी चुनाव में कम से कम सात महीने का वक्त है. इस दरम्यान जिसका दल का दमदार होगा प्रमोशन उसी की पिक्चर भी हिट होगी. इसी मंशा के साथ बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी है. महिला मतदाताओं के बीच नंबर बढ़ाने के लिए कांग्रेस बीजेपी दोनों ने बड़ा दांव खेला है.
No comment yet
गोविंद सिंह का ‘गढ़’ छीनेगा बीजेपी का दमदार ‘चेहरा’, सांसदों के सहारे बीजेपी चलेगी जीत का बड़ा दांव!
महाकाल लोक की मूर्तियां गिरने के बाद अब गिरा कलश
इंदौर में अवैध खनन को लेकर MP के किन दो मंत्रियों के बीच ठनी ?
कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर फिर आया नेता प्रतिपक्ष का बयान, क्या बोले गोविंद
रिजल्ट से जुड़े पोस्टर पर मचा बवाल, प्राइवेट स्कूल पर धर्मांतरण के आरोप; क्या बोले SP-कलेक्टर