/sootr/media/post_banners/46ca215132dd2101037242a62c5bb8493cd92e0f22759f2d19ea6f31c31234f4.jpeg)
नई दिल्ली. फरवरी के महीने में जनवरी की तरह की बैंकों की काफी छुट्टियां हैं। फरवरी के महीने में 12 दिनों तक बैंकों का अवकाश रहने वाला है। जिनमें दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। फरवरी महीने में बसंत पंचमी, गुरू रविदास जयंती जैसे अवसर हैं, जिन पर बैंकों का अवकाश रहेगा। हालांकि फरवरी माह में देश में हर जगह बैंक 12 दिन बंद नहीं रहेंगे। माह में पड़ रही कुछ छुट्टियां/त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित हैं। इसलिए बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं।
वैसे तो आरबीआई और देश के प्रमुख बैंक सभी लोगों को कोरोना के बढ़ते प्रकोप कारण बैंक की विजिट करने से मना कर रहे हैं। साथ ही ज्यादा ज्यादा ऑनलाइल ट्रांजेक्शन पर जोर दे रहे हैं। ताकि आप घर से कम से कम बाहर निकलें और ऑनलाइन एवं डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा मिल सके। वहीं दूसरी ओर आरबीआई और बैंक डिजिटल ट्रांजेक्शन से संबंधित फ्रॉड से अवेयर रहने की भी सलाह दे रहे हैं। मौजूदा समय में डिजिटल ट्रांजेक्शन फ्रॉड में भी इजाफा देखने को मिला है। ऐसे में कस्टमर्स को ज्यादा सतर्क और ध्यान देने की जरुरत है। बैंकों का कहना है कि जब तक ज्यादा जरूरी ना हो बैंक ब्रांचों में विजिट ना करें।
ये है छुट्टियों की लिस्ट
- 2 फरवरी: सोनाम लोच्चर (गंगटोक में बैंक बंद)