देश में अब खराब क्वालिटी के जूते-चप्पल नहीं बिकेंगे, इस महीने बैंकों की 15 दिन छुट्टी, HDFC दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक बना

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
देश में अब खराब क्वालिटी के जूते-चप्पल नहीं बिकेंगे, इस महीने बैंकों की 15 दिन छुट्टी, HDFC दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक बना

BHOPAL. आज एक जुलाई है। आज की तारीख से कुछ बदलाव होने जा रहे हैं। इनमें रसोई से लेकर आपके बैंक खाते से जुड़े बदलाव तक शामिल हैं। ये चेंज आपकी जेब पर सीधा असर डालने वाले हैं। आइए जानते हैं, ये कौन से बदलाव हैं... 



1. खराब क्वालिटी के जूते-चप्पल नहीं मिलेंगे



केंद्र सरकार ने एक जुलाई 2023 से देशभर में क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) लागू करने की घोषणा की है। इस नियम के लागू हो जाने से देश में खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों की बिक्री पर पाबंदी लग जाएगी। सभी फुटवियर कंपनियों के लिए इन नियमों का पालन करना जरूरी होगा। ऐसे में एक जुलाई से देश में खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों का निर्माण और बिक्री नहीं होगी।



2. बैंकों की 15 दिन की छुट्टी



आरबीआई की ओर से जारी बैंक छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, जुलाई में कुल मिलाकर 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि इन छुट्टियों में शनिवार और रविवार को मिलनेवाली छुट्टियां भी शामिल हैं। इनमें से कुछ छुट्टियां स्थानीय त्याहारों के हिसाब से सीमित राज्यों में ही लागू होंगी। अगर बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें। आरबीआई की छुट्टियों की लिस्ट देखें तो साप्ताहिक अवकाशों के अलावा 5 जुलाई को गुरु हरगोबिंद जयंती, 6 जुलाई को एमएचआईपी डे, 11 जुलाई को केर पूजा, 13 जुलाई को भानु जयंती, 17 जुलाई को यू तिरोट सिंग डे, 21 जुलाई को द्रुक्पा त्शे-जी, 28 जुलाई को आशूरा और 29 जुलाई को मुहर्रम की छुट्टियां घोषित की गईं हैं। ऐसे में इन तिथियों को ध्यान में रखकर ही आप बैंक जानें का प्लान करें। इस दौरान बैंकों की ऑनलाइन सर्विस की मदद ले सकते हैं। ये सेवाएं छुट्टियों के दौरान भी जारी रहेंगी।



3. HDFC-HDFC Bank मर्जर



प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank के साथ हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन यानी HDFC Ltd का मर्जर प्रभावी हो गया है। इस विलय के बाद बैंक की सभी ब्रांच में एचडीएफसी लिमिटेड की सेवाएं मिलने लगेंगी। यानी एचडीएफसी बैंक की ब्रांच में ही लोन, बैंकिंग समेत अन्य सभी सर्विसेज मुहैया कराई जाएंगी। एचडीएफसी लिमिटेड और इस मर्जर इफेक्टिव होने के बाद  HDFC Bank दुनिया के मोस्ट वैल्यूएबल बैंकों की लिस्ट में शामिल हो गया है। अब एचडीएफसी बैंक दुनिया का चौथा सबसे वैल्यूएबल बैंक हो गया है।



ब्लूमबर्ग के मुताबिक, बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 14.09 लाख करोड़ हो गया है। मर्जर के बाद अब बैंक के पास लगभग 12 करोड़ ग्राहक हो जाएंगे। इस विलय से ऐन पहले एचडीएफसी ग्रुप के चेयरमैन दीपक पारेख ने शुक्रवार (30 जून) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने शेयर होल्डर्स को पत्र लिखकर लिखा- 'टाइम टू हैंग माय बूट्स...।' 



4. LPG की कीमतों में बदलाव नहीं 



तेल और गैस वितरण कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं। इस बार कंपनियों ने LPG की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। लिहाजा घरेलू और कमर्शियल दोनों एलपीजी सिलेंडरों की कीमत स्थिर है। बीते लगातार दो महीनों में कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कटौती करके राहत दी थी। इससे पहले बीते महीने की पहली तारीख यानी 1 जून 2023 को सिलेंडर 83.5 रुपए सस्ता कर दिया गया था। 1 मई 2023 को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 172 रुपए की कटौती की गई थी। हालांकि, घरेलू रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14 किलो वाले LPG Cylinder की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ था। 



5. RBI फ्लोटिंग सेविंग बॉन्ड



आज एक जुलाई 2023 से एक इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट में फिक्स्ड डिपाजिट (FD) से भी अच्छा ब्याज मिलने वाला है। आरबीआई फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड 2022 (RBI Floating Rate Savings Bonds 2022) का इंटरेस्ट रेट समय-समय पर बदलती रहता हैं। फिलहाल, इस पर 7.35% की दर से ब्याज दिया जा रहा है, जो 1 जुलाई से 8.05 फीसदी किया गया है।



आधार-पैन लिंक नहीं किया तो होगी परेशानी



अगर आपने भी अभी तक अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक नहीं किया है तो एक जुलाई से आपको परेशानी हो सकती है। आधार पैन लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून 2023 थी। इसका मतलब है, अगर आपने आज अपना आधार पैन लिंक नहीं किया तो 1 जुलाई को आपका पैन कार्ड इनएक्टिव हो जाएगा। पैन-आधार की ऑनलाइन लिंकिंग में समस्या आने पर इसे NSDL और UTITSL के पैन सेवा केंद्रों से ऑफलाइन भी करवा सकते हैं। अगर सरकार ने आधार और पैन को लिंक करने की तिथि को आगे बढ़ाई तो आपको राहत मिल सकती है।



 


Changes in July what are the new changes in the country new start in banking sector LPG prices new rule regarding footwear जुलाई में बदलाव देश में क्या नए बदलाव बैंकिंग क्षेत्र में नई शुरुआत एलपीजी की कीमतें जूते-चप्पलों को लेकर नया नियम