नया साल (New Year) बस दो दिन में शुरू होने वाला है. साल बदलने के साथ ही कुछ बड़े बदलाव भी होने जा रहे हैं। किसी भी महीने की शुरुआत में कुछ बदलाव होते हैं, ठीक उसी तरह 1 जनवरी से भी आपकी रोजमर्रा (everyday) की जिंदगी में कुछ बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। आइए जानते हैं 1 जनवरी से क्या बदलने वाला है...
1. ATM से पैसे निकालना होगा महंगा
एक जनवरी से ATM से पैसे निकालना महंगा हो जाएगा। RBI ने फ्री ट्रांजैक्शन के बाद कैश निकालने पर लगने वाले चार्ज को बढ़ाने की मंजूरी दी है। बैंक अभी ग्राहकों (customers) से 20 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन का चार्ज (Transaction Charges) वसूलते हैं, लेकिन नए साल से चार्ज बढ़ा दिया जाएगा। अब 1 जनवरी से फ्री ट्रांजैक्शन के बाद बैंक ग्राहकों से 21 रु. चार्ज लेंगे। इस चार्ज में भी टैक्स (Tax) शामिल नहीं होगा।
2. कपड़े और फुटवेयर खरीदना महंगा होगा
अगर आप कपड़े खरीदने के शौकीन हैं तो 1 जनवरी से कपड़े और फुटवेयर खरीदना महंगा हो जाएगा। 1 जनवरी से कपड़े और फुटवेयर पर 12% GST लगेगा। भारत सरकार ने कपड़ा, रेडीमेड और फुटवेयर पर 7% GST बढ़ा दिया है।
3. कैब सर्विसेज की ऑनलाइन बुकिंग भी होगी महंगी
कहीं भी जाना होता है तो आप तुरंत ही ऑनलाइन कैब (Online Cab) बुक कर चले जाते हैं। एक जनवरी से कैब बुकिंग पर 5% GST लगेगा। ओला, उबर जैसे ऐप बेस्ड सर्विस प्रोवाइडर प्लेटफॉर्म भी GST का चार्ज लेंगे। ऑफलाइन तरीके से ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) के किराए में कोई बदलाव नहीं होगा। इसे GST के दायरे से बाहर रखा गया है।
4. 15 से 18 साले के बच्चों को लगेगी वैक्सीन
कोरोना से जंग के खिलाफ देशभर में जनवरी में ही बच्चों का भी वैक्सीनेशन (Vaccination) शुरू होगा। 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना टीका लगाया जाएगा। 1 जनवरी से कोविन ऐप (covin app) पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। 10वीं का ID कार्ड भी रजिस्ट्रेशन के लिए आइडेंटिटी प्रूफ (Identity Proof) माना जाएगा।
5. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने बढ़ाया चार्ज
अगर आपका खाता भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (india post payment bank) में हैं तो अब आपको कैश निकालने और डिपॉजिट (Deposit) करने पर ज्यादा चार्ज देना होगा। पोस्ट पेमेंट बैंक ने तय सीमा से ज्यादा कैश निकालने और डिपॉजिट करने पर चार्ज बढ़ा दिया है। सेविंग और करंट अकाउंट में हर महीने 25 हजार तक फ्री विड्रॉल सुविधा रहेगी। बेसिक सेविंग्स अकाउंट से हर महीने 4 बार कैश विड्रा फ्री (cash withdrawal free) होगा लेकिन उसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 0.5% चार्ज देना होगा जो कम से कम 25 रुपए होगा। बेसिक सेविंग्स अकाउंट (basic savings account) में पैसे जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। दूसरे सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में 10 हजार रुपए डिपॉजिट करने पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। 10 हजार के बाद 0.5% चार्ज देना होगा।
6. अमेजन प्राइम पर अब लाइव क्रिकेट मैच
अमेजन के OTT प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Platform Prime Video) पर लाइव क्रिकेट मैच भी देख सकेंगे।अमेजन प्राइम न्यूजीलैंड और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से लाइव स्ट्रीमिंग प्ले में एंट्री करने जा रहा है।
7. गाड़ी खरीदना होगा महंगा
अगर आप नए साल पर गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जान लीजिए कि कुछ कंपनियां एक जनवरी से गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने जा रही हैं। मारुति सुजुकी, रेनो, होंडा, टोयोटा और स्कोडा समेत सभी गाड़ियों की कीमतें बढ़ेंगी। टाटा मोटर्स 1 जनवरी 2022 से कमर्शियल व्हीकल की कीमतों में 2.5% की बढ़ोतरी करेंगी।
द सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube