केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान। सितंबर महीने से बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी। सरकार ने महंगाई भत्ते पर लगी रोक को हटाने का फैसला लिया है। इसके अलावा पेंशनरों को भी महंगाई राहत पर लगी को हटाने के लिए तैयार हो गई है। नेशनल काउंसिल ऑफ स्टाफ साइड ने पत्र जारी कर यह जानकारी साझा की है। जेसीएम के कर्मचारी पक्ष के सचिव शिव गोपाल मिश्र ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को भुगतान सितंबर महीन से एरियर के साथ होगा। मिश्र ने बताया कि कैबिनेट सचिव DA और DR को जारी करने को तैयार हो गए हैं।
महंगाई भत्ते के आकंड़े जोड़कर
अब केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों का जनवरी 2020 , जुलाई और जनवरी 2021 का देय महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की तीनों किस्तों को जुलाई 2021 में आने वाली महंगाई भत्ते के आकंड़े के साथ जोड़कर दिया जाएगा। इसके साथ ही जुलाई और अगस्त 2021 का एरियर भी प्राप्त होगा। लेवल 1 बेसिक पै = 18000 रुपए31% 31% DA = 5580 रुपए महीनावार्षिक DA = 66,960 रुपए
17 फीसदी डीए मिलेगा
इस गणना के अनुसार, अब 18,000 रुपये बेसिक सैलरी पाने वाले कर्मचारी को महंगाई भत्ते के रूप में महीने के 5580 रुपये और साल के 66,960 रुपये मिलेंगे। अभी 17 फीसद डीए के हिसाब से इस कर्मचारी को 3060 रुपये महीने महंगाई भत्ते मिलता है, जो साल भर का 36,720 रुपये है। इस हिसाब से DA हाईक के कारण इस कर्मचारी को महीने के 2520 रुपये और साल के हिसाब से 30,240 रुपये अधिक प्राप्त होंगे।