DELHI.एपल के नए फोन लॉन्च हो गए है। कैलिफोर्निया में क्यूपर्टिनो में 7 सितंबर (बुधवार) को आईफोन-14 सीरीज पेश की है। इसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपए बताई जा रही है। इस सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर 9 सितंबर को शाम 5:30 बजे से शुरू होंगे।
वीडियो देखें -
A post shared by Apple Hub (@theapplehub)
आईफोन 14 प्लस को छोड़कर सभी 16 सितंबर से होंगे उपलब्ध
एपल कंपनी ने आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और 14 प्रो मैक्स लॉन्च किया है। भारत में आईफोन 14 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर 9 सितंबर को शाम 5:30 बजे से शुरू होंगे। बताया जा रहा है कि आईफोन 14,आईफोन 14 प्रो और 14 प्रो मैक्स को 16 सितंबर से कस्टमर ले सकेंगे। वहीं आईफोन 14 प्लस कस्टमर को 9 अक्टूबर से उपलब्ध करवाया जाएगा।
A post shared by Apple Hub (@theapplehub)
पांच कलर्स में लॉन्च आईफोन
Apple iPhone 14 पांच कलर्स में लॉन्च किया गया हैं। इसमें मिडनाइट, स्टारलाइट, पर्पल, ब्लू और प्रोडक्ट रेड कलर शामिल हैं। iPhone 14 और iPhone 14 Plus में इस बार 12MP का कैमरा है।
आईफोन की कीमत
आईफोन की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए है।
- आईफोन 14 - Apple iPhone 14 को 128GB,256GB और 512GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया हैं। अगर बात की जाए इसकी कीमत की तो ये 79,900, 89,900 और 1,09,900 रुपए है।
A post shared by Apple Hub (@theapplehub)