क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में उछाल, बिटकॉइन समेत टॉप टोकनों में तेजी, जानें सबकुछ

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में उछाल, बिटकॉइन समेत टॉप टोकनों में तेजी, जानें सबकुछ

Bhopal. ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बुधवार को उछाल देखी गई। पॉपुलर करेंसी बिटकॉइन समते दूसरे टोकनों की कीमत में तेजी दिखी। हालांकि, शिबू इनू में गिरावट जरूर आई है। क्रिप्टो बाजार में आज लगभग 2 फीसदी का उछाल आया है। ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 1.97 फीसदी के उछाल के साथ 1.29 ट्रिलियन डॉलर पर रहा।



कॉइनमार्केट कैप के अनुसार, क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में सबसे पॉपुलर करेंसी बिटकॉइन पिछले 24 घंटों में 2.91 फीसदी उछाल के साथ 30,111.75 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। दूसरी बड़ी करेंसी ईथेरियम की कीमत में 1.26 प्रतिशत की तेजी आई और यह 2,012.62 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। मार्केट में बिटकॉइन का प्रभुत्व 44.5 फीसदी है तो वहीं, ईथेरियम का 18.9 प्रतिशत।



ट्रोन में लगातार तेजी बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में इसकी कीमत में 6.55 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 0.08254 डॉलर पर कारोबार किया। पोल्काडॉट में 2.60 फीसदी की बढ़त रही और यह 10.24 डॉलर पर ट्रेड किया। बीएनबी में 2.69 फीसदी की बढ़त रही और ये 335.52 डॉलर पर कारोबार किया।



कार्डानो की कीमत में 1.46 प्रतिशत का उछाल आया और यह 0.5272 डॉलर पर ट्रेड किया। एवलॉच की कीमत में 0.78 प्रतिशत की बढ़त रही और यह 29.40 डॉलर पर कारोबार किया। सोलाना की कीमत में 0.72 फीसदी की तेजी रही और यह 50.14 डॉलर पर कारोबार किया। शिबा इनु 0.27 फीसदी गिरकर 0.00001182 डॉलर पर ट्रेड किया।


Cryptocurrency market share market ट्रेडिंग trading Cryptocurrency क्रिप्टोकरेंसी मार्केट बिटकॉइन समेत टॉप टोकनों में तेजी बिटकॉइन शेयर मार्केट Bitcoin क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में उछाल bitcoin Tron gain
Advertisment