भोपाल. आज व्यक्ति के लिए उसका क्रेडिट स्कोर (Credit Score) काफी अहम हो गया है। आपका क्रेडिट स्कोर निर्धारित करता है कि आपको कितना लोन (Loan approval) मिलना चाहिए और ब्याज की दर क्या होगी। इसके साथ ही आपकी क्रेडिट हिस्ट्री लोन (Credit Histroy loan) के आवेदन की मंजूरी में अहम भूमिका निभाती है।
क्या होता है क्रेडिट कार्ड स्कोर: ये 300-900 अंकों के बीच की संख्या होती है, इसे क्रेडिट ब्यूरो (Credit Bureau) देता है। बैंक की तरफ से ऐसा माना जाता है कि जिस व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर सही है, उसके डिफॉल्टर होने की गुंजाइश कम होती है। आपका क्रेडिट स्कोर 700 से 750 के बीच है तो बैंक से आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल सकता है।
कैसे सुधार सकते हैं बिगड़ा हुआ क्रेडिट स्कोर: अगर आपका क्रेडिट कार्ड स्कोर बिगड़ा हुआ है तो इसे सुधारने के लिए सबसे पहले लोन को पूरी तरह से चुकाएं। बैंक आपको लोन बिना पूरा चुकाए बंद करने का भी विकल्प देता है। इससे बैंक से तो पीछा छूट जाएगा, पर आपका क्रेडिट स्कोर बर्बाद हो जाएगा। इससे बचने के लिए सेटल किए हुए लोन को पूरी तरह चुका दें।
सारे पेमेंट समय पर करें: अगर आप क्रेडिट कार्ड पेमेंट (Credit card payment) करने में देरी करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर काफी गिर जाता है। इससे बचने के लिए सारे पेमेंट टाइम पर करें। अतिरिक्त ब्याज, पेनल्टी और गिरते स्कोर से बचें, पुराने सारे बकाए चुका दें आने वाले पेमेंट समय पर करें। आपका क्रेडिट कार्ड स्कोर अपने आप सुधरने लगेगा।
लोन आवेदन कम करें: लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तब बैंक आपका क्रेडिट स्कोर चेक करता है। इसे ‘हार्ड चेक’ कहा जाता है। इस चेक से आपका स्कोर गिरता है। इसलिए सिर्फ ऐसे लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए, जिसकी आपको वास्तव में जरूरत हो।
क्रेडिट स्कोर धीरे-धीरे सुधारें: लोन लिया है तो हर महीने अपना क्रेडिट स्कोर चेक करें, इससे पता रहेगा कि आपका स्कोर कितना है। अगर आपका स्कोर 750 से कम है तो तुरंत उसे सुधारना शुरू करें। ये सुधार लोन समय पर और पूरा चुकाने से होगा। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ध्यान से करें। साथ ही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी कम करना चाहिए, कोशिश करें स्पेंडिंग लिमिट को 30% के अंदर रहे।