फेस्टिव सीजन: Tata Nexon EV 210 रु में पूरी चार्ज; जानें टू और फोर व्हीलर की डिमांड

author-image
एडिट
New Update
फेस्टिव सीजन: Tata Nexon EV 210 रु में पूरी चार्ज; जानें टू और फोर व्हीलर की डिमांड

द सूत्र, भोपाल। कोरोना (Corona) आपदा से राहत के बाद फेस्टिव सीजन पास आते ही मार्केट में ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobile Sector) की सेल में तेजी आ गई है। आमतौर पर दीपावली (Diwali) से पहले नवरात्रि में महाअष्टमी और दशहरा (Dussehra) के मौके पर नई गाड़ियों की डिमांड अचानक बढ़ जाती है। इसके चलते ज्यादा डिमांड वाली गाड़ियां खरीदने के लिए वेटिंग बढ़ जाती है। यदि दशहरे पर आप भी कोई नया टू व्हीलर या फोरव्हीलर खरीदने की तैयारी में हैं तो हम आपकी सहूलियत के लिए बता रहे हैं कि मार्केट में इस समय गाड़ियों के कौन-कौन से मॉडल ज्यादा डिमांड में हैं। वो अभी ऑनडिमांड उपलब्ध हैं या उन्हें खरीदने के लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा और क्यों ? आइए आपको सबसे पहले आपको टूव्हीलर (Two wheeler) सेगमेंट से जुड़ी गाड़ियों के बारे में अपडेट देते हैं।

इलेक्ट्रिक व्हीकल किफायती लेकिन वेटिंग लंबी

यदि आप पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की बढ़ती कीमतों से तंग आ गए हैं तो फिर आपको इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) खरीदना चाहिए। देश में कुछ कंपनियां इवी कार लॉन्च कर चुकी हैं और बाकी कंपनियां भी जल्द ही लॉन्च करने जा रही हैं। फिलहाल इंडिया में टाटा इवी कार बनाने और बेचने में सबसे आगे है। टाटा की नेक्सॉन इवी (Tata Nexon EV) और टिगोर इवी लोगों को खासी पसंद आ रही हैं। भोपाल (Bhopal) में मौजूद टाटा शोरूम के ईवी हेड दीपक शर्मा का कहना है कि टाटा नेक्सॉन इवी तीन वेरिएंट में आती है। एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख से लेकर 16.85 लाख रुपये तक है। 

फुल चार्ज में ये कार 260 किलोमीटर चल सकती है। 30 किलोवॉट की बैटरी की 8 साल की स्टैंडर्ड वारंटी है। फास्ट चार्जर से 60 मिनट तक चार्ज होने पर 80% चार्ज हो जाती है। वहीं, यदि आप घर पर इसे चार्ज करते हैं तो 8 घंटे में ये पूरी तरह से चार्ज हो जाती है। 30 यूनिट बिजली खर्च होती है इसे पूरी तरह से चार्ज होने पर यदि 1 यूनिट का दाम 7 रुपये है तो 210 रुपये के खर्च में ये पूरी तरह से चार्ज हो जाएगी। इस कार (Car) पर 45 महीने का वेटिंग पीरियड है। 

टॉप फाइव बाइक की प्राइज

Hero XPulse
यहां हम आपको टॉप 5 बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं। हीरो स्प्लेंडर इस फेहरिस्त में सबसे आगे है। ये देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 64,710 रुपये से शुरू होकर 70,400 रुपये तक जाती है। ये बाइक ऑन डिमांड उपलब्ध है। हीरो की सिर्फ एक बाइक एक्स पल्स (Hero XPulse) है जिस पर लंबी वेटिंग है भोपाल में मौजूद शोरूम्स से ये गाड़ी नदारद है। इस पर एक महीने से भी ज्यादा समय की वेटिंग है।

Bajaj Pulsar

दूसरे नंबर पर आती है बजाज की पल्सर (Bajaj Pulsar) लंबे समय से युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है। बाइक के लुक्स और पिकअप लोगों को बहुत पसंद आता है। बाइक की शुरुआती कीमत 1,11,456 से शुरु होती है। ये बाइक ऑनडिमांड उपलब्ध है।  

Royal Enfield

तीसरे नंबर पर आती है रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की क्लासिक 350, बीते सालों कंपनी में कई नई जनरेशन इस बाइक की ला चुकी है। रॉयल एनफील्ड की बाइक का रोड प्रिजेंज ज्यादा है। क्लासिक 350 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1,84,347 है। बाइक ऑनडिमांड उपलब्ध नहीं है। बुक करने के बाद आपको 1 महीने का इंतजार करना होगा। रॉयल एनफील्ड की हर बाइक पर 1 महीने से लेकर 6 महीने तक की वेटिंग है। इसमें 350 सीसी से लेकर 650 सीसी तक की बाइक हैं। कंपनी डिमांड के मुताबिक की बाइक्स बनाती है। 

स्कूटर्स में एक्टिवा नंबर 1

होंडा की एक्टिवा (Honda Activa) ने पिछले लंबे समय से बेस्ट सेलिंग स्कूटर का खिताब अपने नाम कर रखा है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 60 किमी प्रतिलीटर का माइलेज देती है। एक्टिवा की एक्सशोरूम कीमत 69,945 रुपये से शुरू होती है। ये स्कूटर ऑन डिमांड उपलब्ध है। कंपनी की सर्विस और स्कूटर की मजबूती ही इसे हमेशा डिमांड में बनाए रखती है।

TVS Jupiter

दूसरे नंबर पर है टीवीएस की ज्यूपिटर (TVS Jupiter), दावा है कि ये स्कूटर 62 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। ज्यूपिटर की एक्सशोरूम कीमत 53,741 से शुरू होती है। लंबी आरामदायक सीट और फीचर्स इस स्कूटर के डिमांड में रहने की वजह है। ये स्कूटर ऑन डिमांड उपलब्ध है।

Suzuki Access 125

सुजुकी का पॉपुलर स्कूटर एक्सेस (Suzuki Access 125)  125 तीसरे पायदान पर है। कंपनी का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में ये स्कूटर 57 किलोमीटर चलेगा। एक्सेस 125 की एक्सशोरूम कीमत 58,249 से शुरू होती है। इस स्कूटर की मजबूत बॉडी, अच्छे सस्पेंशन और लुक्स की वजह से ये हमेशा डिमांड में रहती है। ये स्कूटर भी ऑन डिमांड उपलब्ध है।

फोर व्हीलर्स आम आदमी का सपना

मारुति की ऑल्टो 
मारुति की ऑल्टो 800 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार्स में शुमार है। ये आम आदमी की कार है कम कीमत में कार का अरमान पूरा होता है। कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.15 लाख रुपये से शुरू होती है। फेस्टिव सीजन की वजह से कार पर 20 से 25 दिन का वेटिंग पीरियड है। आम दिनों में ये ऑनडिमांड उपलब्ध है। कंपनी की ये सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, इसलिए इसका प्रोडक्शन भी काफी ज्यादा है।

मारुति की बलेनो

हैचबैक सेगमेंट में दूसरे नंबर पर है मारुति की बलेनो, 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा ये ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी उपलब्ध है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है। बलेनो का वेटिंग पीरियड लंबा है। यदि आप आज कार बुक करते हैं तो 45 दिन बाद आपको ये कार मिलेगी। आमतौर पर इतनी वेटिंग इस कार पर हमेशा ही रहती है।

टाटा अल्ट्रोज

तीसरे नंबर पर है टाटा अल्ट्रोज। टाटा की कार्स की सेल्स में अल्ट्रोज का बीस फीसदी से अधिक योगदान है। अल्ट्रोज की एक्सशोरूम कीमत 5.84 लाख से शुरू होती है। वहीं डिमांड ज्यादा होने से कार का वेटिंग पीरियड 35 से 45 दिन का है। लोगों को ये कार खासी पसंद आ रही है। हाल ही में इसका डार्क एडिशन भी लॉन्च हुआ है।

सेडान

सेडान क्लास में मारुति की डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। मारुति का भरोसा और अच्छा माइलेज इस कार को लोकप्रिय बनाने में कारगर है। डिजायर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है। इस कार पर सालभर वेटिंग रहती है। यदि इस कार को आप अपना बनाना चाहते हैं तो एक महीने पहले इस कार को बुक करना होगा।

Hyundai

हुंडई की ओरा इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर है। हुंडई की मजबूती और इंजन की खासियतों के चलते कंपनी की कारें डिमांड में रहती है। ओरा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है। जब से ये कार लॉन्च हुई है तभी से इस पर वेटिंग चल रही है। फेस्टिव सीजन में इसकी वेटिंग 45 दिन है। 

Tata Tigor EV

टाटा की टिगोर तीसरे नंबर पर है। सुरक्षा की दृष्टि से इसे सबसे सेफ कार का तमगा हासिल है। टिगोर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.64 लाख रुपये है। इस कार को खरीदने के लिए आपको 35 दिन का इंतजार करना होगा।  

SUV

किया की सेल्टॉस ने 4 सबमीटर कॉम्पेक्ट एसयूवी (SUV) की लिस्ट में पहला नंबर हासिल कर रखा है। कार की स्टायलिंग और फीचर्स की वजह से यंगस्टर्स की पहली पसंद है। कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये है। कार पर 3 महीने की वेटिंग है। वेटिंग की वजह डिमांड की अपेक्षा प्रोडक्शन कम होना बताया जाता है। 

Tata Nexon

टाटा नेक्सॉन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। इस कार को सुरक्षा मानकों पर फाइव स्टार रेटिंग मिली हुई है। ये बेहद ही मजबूत कार है। ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए भी ये कार बढ़िया है। नेक्सॉन की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.28 लाख रुपये है। कार पर 72 दिन की वेटिंग है। कार की ज्यादा डिमांड के चलते ये वेटिंग पीरियड है।

Hundai Creta

हुंडई क्रेटा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। अच्छी कैबिन, लुक्स और रोड प्रिज़ेज के चलते ये कार हमेशा से डिमांड में है। इस कार पर 90 दिन से ज्यादा की वेटिंग है। कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.06 लाख रुपये है। 

ऑफर्स नहीं देने की यह है वजह 

ऑटोमोबाइल संघ भोपाल के अध्यक्ष आशीष पांडे ने बताया कि देश में ऑटोमोबाइल सेक्टर कोराना महामारी से उबरने के बाद सेमीकंडक्टर की कमी से जूझ रहा है। जिसके चलते कंपनियों को उत्पादन में कटौती करनी पड़ रही है। नतीजन, फेस्टिव सीजन (Festival Season) के बाद भी निर्माता और डीलर कस्टमर्स को खास ऑफर्स नहीं दे पा रहे हैं। नई बाइक्स की उपलब्धता में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन कारों का वेटिंग पीरियड बढ़ा हुआ है। 

festive season The Sootr demand sell Two and Four wheelar Automobile Sector Boom त्योहारी सीजन में गाड़ियों की खरीदी टू और फोर व्हीलर गाड़ियों की वेटिंग इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ी