आसमान पर पेट्रोल-डीजल: लगातार चौथे दिन बढ़े दाम, MP के दो शहरों में पेट्रोल 118 पार

author-image
एडिट
New Update
आसमान पर पेट्रोल-डीजल: लगातार चौथे दिन बढ़े दाम, MP के दो शहरों में पेट्रोल 118 पार

मुंबई. तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से महंगाई आसमान छू रही है। तेल कंपनियों ने 23 अक्टूबर को लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के कीमतों (Rates) में इजाफा किया। मध्य प्रदेश के बालाघाट में पेट्रोल ने नया रिकॉर्ड बनाया है। यहां पेट्रोल 118.25 रु. प्रति लीटर और डीजल 107.46 रु. प्रति लीटर बिक रहा है। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल की कीमत 118.71 रु है। ये प्रदेश में ज्यादा कीमत है। यहां कीमत ज्यादा होने की वजह ट्रांसपोर्टेशन है। राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल का दाम 119.42 रु और डीजल 110.26 रु प्रति लीटर है। पेट्रोल की ये कीमत देश में सबसे ज्यादा है।

अभी राहत की उम्मीद नहीं

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई। देशभर में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमत अब तक के हाईएस्ट लेवल (Highest Level) पर हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चा तेल (Crude Oil) का रेट 90 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकता है। ऐसे में भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों में अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

मुंबई-दिल्ली में ये कीमतें

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड 107.24 रु. प्रति लीटर और मुंबई में 113.12 रु. प्रति लीटर हो गई है। वहीं, मुंबई में डीजल अब 104 रु. प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि दिल्ली में डीजल की कीमत 95.97 रु. प्रति लीटर है। भोपाल में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 115 रुपए है।

सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल 100 पार

देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल 100 रु. प्रति लीटर का आंकड़ा छू चुका है। वहीं, श्रीनगर से लेकर चेन्नई तक कई शहरों में डीजल भी शतक लगा चुका है।

रोज अपडेट होती हैं कीमतें

स्थानीय करों (Lacal Tax) के आधार पर राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत रोज अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं। इंडियन ऑय0ल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां रोज सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं।

बालाघाट में सबसे ज्यादा कीमत लगातार चौथे दिन बढ़े दाम Petrol-diesel पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतें MP max petrol price continuous 4th day city Fuel rate rise Balaghat Price Hike India The Sootr