वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) की अगुवाई में आज यहां जीएसटी काउंसिल (GST Council) की 46वीं अहम बैठक हुई। बैठक में टेक्सटाइल पर टैक्स बढ़ाने का फैसला वापस ले लिया गया है। इस फैसले से आम लोगों को राहत मिलने की थोड़ी उम्मीद है।
बैकफुट पर सरकार:
बैठक के बाद हिमाचल प्रदेश के उद्धोग मंत्री बिक्रम सिंह ने बताया कि जीएसटी काउंसिल ने टेक्सटाइल पर GST रेट में बढ़ोतरी (5% से 12%) करने के फैसले को फिलहाल टाल दिया है। परिषद फरवरी 2022 में अपनी अगली बैठक में इस मामले की समीक्षा करेगी।
GSTबढ़ाने पर राज्य सरकारों ने किया था विरोध
काउंसिल की पिछली बैठक में सरकार ने टैक्स बढ़ाने का फैसला लिया गया था। एक जनवरी से इसे लागू किया जाना था। लेकिन कई राज्य सरकारों के विरोध के बाद जीएसटी परिषद ने अपने फैसले पर रोक लगाने का निर्णय लिया है।हालांकि जूते-चप्पल पर बढ़े टैक्स को वापस नहीं लिया गया और न ही जीएसटी स्लैब (GST Slab) में कोई बदलाव हुआ।
नए साल से महंगे होंगे जूते-चप्पल
जीएसटी काउंसिल की बैठक में निर्णय लिया गया कि 1 जनवरी, 2022 से सभी फुटवियर पर 12 फीसदी जीएसटी लगेगा, चाहे इन जूते-चप्पलों की कीमत कुछ भी क्यों न हो। यानी जूता चाहे 100 रुपये का हो या फिर 1000 रुपये का सभी पर 12 फीसदी की दर से जीएसटी लगेगा। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि रेडीमेड कपड़ों सहित कपास को छोड़कर कपड़ा उत्पादों पर 12 प्रतिशत समान जीएसटी दर लागू होगी।