समझना जरूरी हैः 31 दिसंबर से पहले निपटा लें ये जरूरी काम, नहीं तो उठाना पड़ेगा नुकसान!

author-image
एडिट
New Update
समझना जरूरी हैः 31 दिसंबर से पहले निपटा लें ये जरूरी काम, नहीं तो उठाना पड़ेगा नुकसान!

साल का आखिरी महीना (last month) यानी दिसंबर (December) अब बस कुछ दिनों में खत्म होने वाला है। इस महीने के खत्म होने से पहले आपको कई सारे जरूरी काम निपटाने हैं। हम आपको ऐसे ही 4 जरूरी काम आपको बता रहे हैं जो आपको इस महीने करने हैं। यदि आप इन कामों को 31 दिसंबर तक नहीं निपटाएंगे तो आपको पेनॉल्टी के साथ दूसरे नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं।

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करें

साल खत्म होने से पहले आपको अपना ITR यानी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (Income Tax Return Filed) करना है। फाइनेंशियल ईयर (Financial Year) 2020-21 के लिए  इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। टैक्स एक्सपर्ट (Tax Expert) के मुताबिक, समय रहते ITR फाइल करने से आप पेनल्टी (December) देने से बच सकते हैं।

PF खाताधारक जोड़ें नॉमिनी

31 दिसंबर से पहले सभी PF खाताधारकों (PF Account Holders) को नॉमिनी (Nominee) जोड़ने के आदेश दिए गए हैं। एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने नॉमिनी जोड़ने की डेडलाइन 31 दिसंबर 2021 तय की है। अगर 31 दिसंबर तक आपने अपने PF अकाउंट में नॉमिनी ऐड नहीं किया तो आपको कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा सकता है।

कम ब्याज पर होम लोन पाने का मौका 

नए साल से पहले होम लोन पर भी शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने त्योहारी सीजन में होम लोन ब्याज दर को घटाकर 6.50% कर दिया है। नई ब्याज दर का फायदा नए लोन के अलावा दूसरे बैंक से ट्रांसफर होकर आए होम लोन पर भी मिलेगा। इस ऑफर का फायदा 31 दिसंबर तक मिलेगा। ऐसे में अगर आप होम लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो 31 दिसंबर तक अप्लाई करने पर इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं।

आईटीआर के साथ ऑडिट रिपोर्ट भी करें फाइल 

व्यवसाय से जुड़े लोगों जिनकी सालाना कमाई 10 करोड़ रुपए से ज्यादा है, उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न के साथ ही एक ऑडिट रिपोर्ट (Audit Report) भी फाइल करनी होती है। आर्किटेक्ट, इंजीनियर, डॉक्टर, फिल्म एक्टर, वकील, टेक्नीशियंस जैसे प्रोफेशनल्स को तो 50 लाख रुपए से ज्यादा इनकम पर ही ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करनी होती है। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ऑडिट फाइल करने की डेडलाइन भी 31 दिसंबर ही है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

ITR Audit Report financial year Bank Of Baroda December Nominee PF Account Holders Tax Expert Income Tax Return Filed Last Month Income Tax Return