शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 1669 पॉइंट की गिरावट , रूस-यूक्रेन जंग का असर

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 1669 पॉइंट की गिरावट , रूस-यूक्रेन जंग का असर

मुंबई. रूस और यूक्रेन युद्ध का असर शेयर मार्केट पर भी देखने मिला। 7 मार्च (सोमवार) को कारोबार के पहले दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स में 1669 पॉइंट गिरावट आई। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 380 अंक फिसलकर 15,866 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।



क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ीं: यूक्रेन संकट के बीच कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। खबरों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 10 डॉलर प्रति बैरल बढ़कर 125 डॉलर तक पहुंच चुके हैं। आज यानी 7 मार्च को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूक्रेन के राष्ट्रपति वेलोडिमिर जेलेंस्की से बात करेंगे। इसमें भारतीय छात्रों की सुरक्षा और युद्ध टालने के प्रयासों पर चर्चा होगी।  


सेंसेक्स share market Nifty रूस यूक्रेन तनाव युद्ध Russia-Ukraine Tension War NSE sensex BSE बीएसई एनएसई शेयर मार्केट निफ्टी