नया नियम: RBI ने बदला IMPS का नियम , एक दिन मे अब 5 लाख का ट्रांजैक्शन कर सकेंगे

author-image
एडिट
New Update
नया नियम:  RBI ने बदला IMPS का नियम , एक दिन मे अब 5 लाख का ट्रांजैक्शन कर सकेंगे

RBI ने आईएमपीएस सर्विस (IMPS Service) को लेकर बड़ा फैसला किया है। अब ग्राहक एक दिन में 5 लाख रुपए तक का ट्रांजेक्शन कर सकते है। इससे पहले ये लिमिट 2 लाख रुपए तक थी। इस बात की जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikant Das) ने दी।

 IMPS है क्या?

आईएमपीएस (IMPS) को इमीडियेट मोबाइल पेमेंट सर्विस कहते हैं। अगर आसान शब्दों में कहें तो आईएमपीएस के जरिए किसी भी खाता धारक को कहीं भी कभी भी पैसे भेज सकते हैं।इसमें पैसे भेजने के वक्त को लेकर कोई पाबंदी नहीं है। आप हफ्ते मे  सातों दिन 24 घंटे में कभी भी आईएमपीएस से कुछ ही सेकेंड में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

अब RBI ने IMPS का ये नियम बदला

भारत में ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से कहीं भी, कभी भी पैसे भेजे जा सकते हैं, लेकिन पैसे भेजने के तरीके अलग-अलग हैं। RBI (Reserve Bank Of India) के नए फैसले के बाद ग्राहक आईएमपीएस के जरिए 5 लाख रुपए तक का लेन-देन कर सकते है। इससे पहले ये लिमिट 2 लाख रुपयए तक थी।आपको बता दें कि आईएमपीएस से पैसे ट्रांसफर करने पर कई बैंक कोई फीस नहीं लेते है।

online transaction rules bank rule India latest बदला IMPS का नियम RBI new rule current news IMPS Service business news