इनकम टैक्स: रिटर्न भरने की डेट 15 मार्च तक बढ़ी, इस कारण लिया फैसला

author-image
एडिट
New Update
इनकम टैक्स: रिटर्न भरने की डेट 15 मार्च तक बढ़ी, इस कारण लिया फैसला

नई दिल्ली. इनकम टैक्स (Income tax dateline) भरने वाले लोगों को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। ITR फाइल करने की डेडलाइन को एक बार फिर बढ़ाया गया है। अब 15 मार्च तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल की जा सकेगी। वहीं टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि को 15 फरवरी 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इससे पहले ITR फाइल करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2021 थी



31 दिसंबर तक कर सकते थे ITR दाखिल: सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस यानी CBDT की तरफ से बताया गया कि Assessment Year 2021-22 के लिए ITR की तारीख बढ़ाई गई है। पिछले साल दिसंबर के आखिर में सरकार ने कहा था कि आयकर रिटर्न की समय सीमा बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है, और इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 ही है।



इन कारणों की वजह से लिया गया फैसला: देश भर में CA का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे बड़ी ऑडिट संस्था, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने पिछले हफ्ते CBDT को पत्र लिखकर देर से जमा करने के कारण प्रस्तावित जुर्माने पर पुनर्विचार करने की मांग की थी। ICAI ने कहा कि फॉर्म नंबर 3 सीईबी की अनुपलब्धता और 10C और 10B जैसे फॉर्म भरने में दिक्कत जैसे मुद्दे अभी भी जारी हैं। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सरकार ने ITR फाइल करने की तारीख बढ़ाई है। इससे पहले कई बार कोविड को देखते हुए इस डेडलाइन आगे बढ़ाई जा चुकी हैं।


आयकर विभाग Income Tax Return Income tax इनकम टैक्स itr dateline itr filling itr date extended