इतनी राहत भी मत दो: 128 दिन बाद पेट्रोल की कीमत गिरी, लेकिन सिर्फ 20 पैसे

author-image
एडिट
New Update
इतनी राहत भी मत दो: 128 दिन बाद पेट्रोल की कीमत गिरी, लेकिन सिर्फ 20 पैसे

मुंबई. रक्षाबंधन के मौके पर तेल कंपनियों ने लोगों को राहत देने की कोशिश की, लेकिन ये ऊंट के मुंह में जीरे से भी कमतर साबित हुई। 22 अगस्त को पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की गई है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल 20-20 पैसा सस्ते हुआ। अब यहां पेट्रोल 101.64 रु और डीजल 89.07 रु लीटर बिक रहा है।

इससे पहले 15 अप्रैल को कम हुए थे पेट्रोल के दाम

इससे पहले पेट्रोल के दाम 128 दिन पहले यानी 15 अप्रैल को कम हुए थे, जबकि इसके बाद 40 बार इसके दामों में बढ़ोतरी की गई। डीजल की बात करें तो इस महीने चौथी बार इसकी कीमत में कटौती की गई है।

65 डॉलर पर आया कच्चा तेल

इस महीने की शुरुआत में कच्चा तेल 75 डॉलर प्रति बैरल पर था, जो अब 65 डॉलर पर आ गया है। ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में और कमी आ सकती है।

इस साल अब तक 18 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल

दिल्ली में 1 जनवरी को पेट्रोल 83.71 रुपए प्रति लीटर था, जो अब 101.64 रुपए पर है। यानी 8 महीने से भी कम समय में ये 18.13 रुपए महंगा हो गया। वहीं डीजल भी 15.60 रुपए महंगा होकर 89.47 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में बदलाव करती हैं।

भारत India The Sootr इजाफा petrol पेट्रोल Oil Companies rates After 128 Days Cheaper 20 Paise तेल की कीमतें बढ़ोतरी 100 पार 20 पैसे कम