Bhopal. सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ते हुए इंफोबींस ने साल 2010 से लगातार हर तीन सालों में अपनी आय को दोगुना किया है। अपने इसी शानदार प्रदर्शन को दोहराते हुए कंपनी ने तीन साल पहले के 120 करोड़ रुपए की तुलना में इस वित्तीय वर्ष 2022 में 289 करोड़ तक पहुंचा दिया है। हितधारकों के भिष्य के फायदे को अपना लक्ष्य मानते हुए Digital transformation एवं product engineering कंपनी इंफोबींस टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं मार्च 2022 की तिमाही के लेखित वित्तीय परिणामों की घोषणा की है।
2021-22 में 289 करोड़ पहुंची आय
आय 20 फीसदी से तिमारी दर तिमाही बढ़कर एवं 86 फीसदी से वर्ष दर वर्ष बढ़कर 95 करोड़ नए उपभोक्ता शामिल। वित्तीय वर्ष 2022 के वित्तीय परिणाम में आय 289 करोड़ रुपए, 2021 के 196 करोड़ रुपए की तुलना में, 47 फीसदी ज्यादा है। वित्तीय वर्ष के दौरान कंपनी की डॉलर आय भी 46 फीसदी बढ़ी है।