New Update
/sootr/media/post_banners/c1969b7a888b73473acf8c2f695c41e5b5c7a5df6a662939e154d88b027f03ce.png)
आज भारत में पेमेंट और मनी ट्रांसफर या ट्रांजेक्शन करने के लिए कई UPI ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स लोकप्रिय है।भारत में पिछले कुछ सालों में डिजिटल लेन-देन बढ़ा है। अब करोड़ों की संख्या में लोग कैश के जगह डिजिटल ट्रांजैक्शन करना पंसद करते हैं। खास तौर पर कोरोनावायरस के दौरान कैश का कम यूज होने लगा, क्योंकि इससे कोरोना के फैलने का डर था। लोगों को कोरोना के इस डर ने भी डिजिटल माध्यम से ट्रांजैक्शन के लिए उत्साहित किया जो काफी फायदेमंद रहा। डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए इंटरनेट होना चाहिए, कई बार इंटरनेट ना होने या ट्रांजेक्शन स्लो होंगे की वजह से पेमेंट रुक जाती है। पर अब ऐसा नहीं होगा। आज हम आपके इसी समस्या का निदान लेकर आए हैं, आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बिना इंटरनेट के भी गूगल पे, फोन पे, पेटीएम जैसे ऐप से बिना इंटरनेट पैसे भेज सकते हैं।
कैसे होगा पेमेंट
- इस प्रक्रिया का फायदा उठाने के लिए आपके फोन में भीम ऐप होना जरूरी है। इसके बाद आप भीम ऐप में वन टाइम रजिस्ट्रेशन पूरा करें, तभी जाकर आप ऑफलाइन या बिना इंटरनेट के ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।