डिजिटल पेमेंट: अब बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे Google Pay, PhonePe, और Paytm से भुगतान, जाने डिटेल

author-image
एडिट
New Update

डिजिटल पेमेंट: अब बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे Google Pay, PhonePe, और Paytm से भुगतान, जाने डिटेल

आज भारत में पेमेंट और मनी ट्रांसफर या ट्रांजेक्शन करने के लिए कई UPI ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स लोकप्रिय है।भारत में पिछले कुछ सालों में डिजिटल लेन-देन बढ़ा है। अब करोड़ों की संख्या में लोग कैश के जगह डिजिटल ट्रांजैक्शन करना पंसद करते हैं। खास तौर पर कोरोनावायरस के दौरान कैश का कम यूज होने लगा, क्योंकि इससे कोरोना के फैलने का डर था। लोगों को कोरोना के इस डर ने भी डिजिटल माध्यम से ट्रांजैक्शन के लिए उत्साहित किया जो काफी फायदेमंद रहा। डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए इंटरनेट होना चाहिए, कई बार इंटरनेट ना होने या ट्रांजेक्शन स्लो होंगे की वजह से पेमेंट रुक जाती है। पर अब ऐसा नहीं होगा। आज हम आपके इसी समस्या का निदान लेकर आए हैं, आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बिना इंटरनेट के भी गूगल पे, फोन पे, पेटीएम जैसे ऐप से बिना इंटरनेट पैसे भेज सकते हैं।

कैसे होगा पेमेंट 

  1. इस प्रक्रिया का फायदा उठाने के लिए आपके फोन में भीम ऐप होना जरूरी है। इसके बाद आप भीम ऐप में वन टाइम रजिस्ट्रेशन पूरा करें, तभी जाकर आप ऑफलाइन या बिना इंटरनेट के ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।

  • बिना इंटरनेट यूपीआई का प्रयोग करने के लिए आपको अपने फोन के डायलर में *99# कोड डालना है।
  • इसके आपके फोन के स्क्रीन पर एक मेन्यू नेविगेट किया जाएगा, जिसमें सात ऑप्शन नजर आएंगे। इन ऑप्शन्स में सेंड मनी, रिसीव मनी, चेक बैलेंस, माय प्रोफाइल, पेंडिंग रिक्वेस्ट, ट्रांजेक्शन और यूपीआई पिन होंगे।
  • इसके बाद अपने फोन के डायल पैड पर 1 नंबर दबाएं । इसके बाद आप फोन नंबर, यूपीआई आईडी, या अपने अकाउंट नंबर और आईएफएससी का इस्तेमाल कर पैसे भेजने में सक्षम करेगा।
  • अगर आप यूपीआई आईडी के जरिए पैसे भेजना चाहते हैं तो आपको प्राप्तकर्ता की यूपीआई आईडी डालनी होगी।
  • फिर आपको जितना पैसा भेजना है उस राशि को डाले, और फिर अपना यूपीआई पिन नंबर डालें।
  • इसके बाद सेंड पर क्लिक करें। ट्रांजेक्शन के बाद आपके बाद आपके पास एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा। इस सर्विस में  20.50 रुपए काटे जाते हैं।  
  • trending news बिना इंटरनेट डिजिटल पेमेंट मनी ट्रांसफर top news bhim upi payment phone pe digital payment business news