IRCTC Alert: पैसेंजर्स को नई सुविधा, ट्रेन में बर्थ खाली होते ही पता चल जाएगा, पढ़ें

author-image
एडिट
New Update
IRCTC Alert: पैसेंजर्स को नई सुविधा, ट्रेन में बर्थ खाली होते ही पता चल जाएगा, पढ़ें

इंडियन रेलवे अब यात्रियों की सुविधा के लिए नया नियम लागू कर रहा है। अगर किसी ट्रेन में कोई बर्थ खाली हुई तो आपको इसका पता तुरंत चल जाएगा। अब तक ये सुविधा नहीं थी कि अगर किसी ट्रेन में कोई सीट खाली हुई है तो इसका पता कैसे चलेगा। मगर अब इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) अपने यात्रियों को अब ये सुविधा दे रहा है। आप तुरंत ही टिकट को बुक कर सकेंगे। जानिए IRCTC की इस नई सर्विस के बारे में...

पुश नोटिफिकेशन की सुविधा होगी शुरू 

आप जब IRCTC की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो आप सभी ट्रेनों में सीट की Availability देख पाते हैं। अगर सीट खाली है तो आप बुक कर लेते हैं। अगर खाली नहीं है तो आप किस्मत के भरोसे वेटिंग का टिकट लेते हैं। ज्यादा वेटिंग है तो बुकिंग नहीं करते। IRCTC ने पुश नोटिफिकेशन (Push Notifications) की सुविधा शुरू की है। इससे यूजर्स को सीट की उपलब्धता समेत कई तरह की सुविधाओं की जानकारी मिल सकेगी। 

IRCTC ने हाल ही में अपनी वेबसाइट को अपडेट किया है, जिसमें कई नई सुविधाओं को भी जोड़ा है। जब भी कोई सीट किसी ट्रेन में खाली होगी तो इसका नोटिफिकेशन यूजर्स के मोबाइल पर चला जाएगा। यूजर्स फिर अपनी सुविधानुसार चाहे तो उस खाली हुई सीट की बुकिंग कर सकता है। इसके लिए यूजर को सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाकर पुश नोटिफिकेशन फैसिलिटी को लेना होगा।

तुरंत मिलेगी कन्फर्म टिकट 

इसे से समझिए। आप किसी ट्रेन में अमुक तारीख के लिए सीट बुक कर रहे हैं, लेकिन कोई भी सीट Avilable नहीं है तो आप टिकट बुक नहीं करेंगे। इसके बाद आपने जितनी भी ट्रेनों में टिकट चेक की है। अगर कोई पैसेंजर अपना टिकट कैंसिल करता है तो उसका नोटिफिकेशन आपके मोबाइल पर आ जाएगा। इस SMS में ट्रेन नंबर की जानकारी भी होगी, जिसके बाद अगर आप चाहें तो तुरंत टिकट को बुक कर सकते हैं। 

पुश नोटिफिकेशन का ऑप्शन

जब आप IRCTC की वेबसाइट खोलेंगे तो आपको पुश नोटिफिकेशन का विकल्प (Option) मिलता है। ग्राहक इस विशेष सेवा को मुफ्त में सब्सक्राइब कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा और सर्विस सब्‍सक्राइब करनी होगी।

Indian Railway top news बर्थ IRCTC Alertइंडियन रेलवे पैसेंजर्स business news