Pepsico हारी: भारतीय किसानों की ऐतिहासिक जीत, लेज चिप्स के आलू की किस्म से पेटेंट हटा

author-image
एडिट
New Update
Pepsico हारी: भारतीय किसानों की ऐतिहासिक जीत, लेज चिप्स के आलू की किस्म से पेटेंट हटा

भारत ने पेप्सिको के पॉपुलर लेज चिप्स बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने FC5 किस्म के आलू पर से पेटेंट हटा दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रोटेक्शन ऑफ प्लांट वैराइटीज एंड फार्मर्स राइट्स (PPVFR) अथॉरिटी ने शुक्रवार को इसे लेकर आदेश जारी किए।इन आलूओं में नमी की मात्रा कम होती है, इसलिए चिप्स बनाने के लिए अच्छा माना जाता है।

यह है पूरा मामला

2016 में पेप्सिको ने पैकेट बंद चिप्स में इस्तेमाल होने वाले एफएल-2027 का पंजीकरण करवाया था और दूसरे किसानों को यह आलू उगाने से मना कर दिया गया। 2018 में कंपनी ने इस किस्म के आलू के बीज उगाने पर गुजरात के 5 किसानों और अगले साल फिर 4 किसानों पर केस कर दिया। इन सभी से डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये का मुआवजा भी मांगा गया।

लंबे संघर्ष के बाद आया नतीजा

इस पूरे मामले में फार्मर्स राइट्स एक्टिविस्ट कविता कुरुगंती ने जून 2019 में अमेरिकी कंपनी पेप्सिको के खिलाफ प्राधिकरण में शिकायत डाल दी। शिकायत के बाद कंपनी को अपने कदम पीछे करने पड़ गए। हालांकि, वह तब भी किसानों को एफएल-2027 आलू उगाने के लिए इजाजत देने के पक्ष में नहीं थी। अब करीब 30 महीने के लंबे संघर्ष के बाद शुक्रवार 3 दिसंबर को इस मामले में किसानों के पक्ष में फैसला सुनाया गया।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

variety potato Lays chips loses rights PepsiCo India