5 दिन में चौथी बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, बालाघाट-अनूपपुर में पेट्रोल 113 पार

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
5 दिन में चौथी बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, बालाघाट-अनूपपुर में पेट्रोल 113 पार

भोपाल/दिल्ली. एक बार फिर तेल की आंच जेब को जला रही है। इस हफ्ते 5 दिन में चौथी बार पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ। 26 मार्च को फिर बढ़ोतरी की गई। इंडियन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए हैं। लिहाजा 5 दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 3.20 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है।



भोपाल में पेट्रोल 2.96 रु. और डीजल 2.80 रु. महंगा हो गया है। इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में भी कीमतें बढ़ीं। प्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल अनूपपुर में मिल रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल 113.11 रुपए और डीजल की कीमत 96.34 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। वहीं, बालाघाट में पेट्रोल की कीमत 113.03 रुपए है। देश में पेट्रोल की सबसे ज्यादा कीमत मुंबई में 113.35 रु है।



बीते 5 महीने से पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर बने हुए थे, लेकिन 15 मार्च से दोनों की कीमतें बढ़ने लगीं, जो 25 मार्च को भी जारी रही। इसके बाद कई शहरों में रेट 3 रुपए तक बढ़ गए हैं।



11 दिन में 5 बार इजाफा: पेट्रोल-डीजल के दाम 11 दिन में पांच बार बढ़े। इतनी ही बार स्थिर रहे। एक बार 21 पैसे की गिरावट हुई।



5 महीने बाद फिर बढ़े रेट: पिछले साल मई से अक्टूबर के बीच 6 महीने के भीतर पेट्रोल और डीजल के रेट आसमान छू रहे थे। पेट्रोल 20.42 रुपए और डीजल 18.92 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो गया था। 3 नवंबर को पेट्रोल 118.83 रुपए और डीजल 107.90 रुपए में मिल रहा था। 4 नवंबर को केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भी बड़ी राहत दी थी।



केंद्र के एक्साइज और प्रदेश सरकार के वैट घटाने के बाद पेट्रोल 11.97 और डीजल 16.95 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ था। इसमें केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 6.27 रु. और डीजल पर 12.50 रु. घटाए थे। वहीं, शिवराज सरकार ने पेट्रोल के दामों पर 5.70 रु और डीजल पर 4.45 रुपए प्रति लीटर की कमी की थी।



कहां-कितने में मिल रहा पेट्रोल-डीजल?









शहर


पेट्रोल


डीजल





दिल्ली


98.61


89.87





मुंबई


113.35


97.55





कोलकाता


108.02


93.01





चेन्नई


104.43


94.47







MP मध्य प्रदेश Balaghat बालाघाट Petrol-diesel पेट्रोल-डीजल अनूपपुर कीमतें Price Hike anuppur Oil Companies तेल कंपनियां