पेट्रोल-डीजल की कीमत 14 दिन में 12वीं बार बढ़ गईं, 8.40 रु. महंगा हुआ तेल

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
पेट्रोल-डीजल की कीमत 14 दिन में 12वीं बार बढ़ गईं, 8.40 रु. महंगा हुआ तेल

मुंबई. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा 4 अप्रैल को भी जारी रहा। तेल के दामों में फिरल 40-40 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल-डीजल के दाम 14 दिन में 12 बार बढ़ गए। इस तरह तेल की कीमतों में अब तक 8.40 रुपए का इजाफा हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल 118 रुपए और भोपाल में 116 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। दिल्ली में पेट्रोल 103.81 रु. और डीजल 95.07 रु. प्रति लीटर मिल रहा है।



इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल का भाव (Crude Oil Price) भले ही 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है, लेकिन भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है।



22 मार्च से बढ़ रहे हैं पेट्रोल के दाम



पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला 22 मार्च को शुरू हुआ था। इस दौरान 24 मार्च और 1 अप्रैल को छोड़कर हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में उछाल आया। 14 दिन में पेट्रोल की कीमत में 12 किस्तों में क्रमशः 80, 80, 80, 80, 50, 30, 80, 80, 80, 80, 80 और 40 पैसे की बढ़ोतरी हुई।









शहर का नाम


पेट्रोल


डीजल





दिल्ली


103.81


95.07





मुंबई


118.83


103.07





कोलकाता


113.45


98.22





चेन्नई


109.34


99.42






स्थानीय करों के हिसाब से रेट तय



स्थानीय करों के आधार पर राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं। देश के चारों महानगरों की अगर तुलना करें तो मुंबई में पेट्रोल-डीजल सबसे ज्यादा महंगा है। दिल्ली के अलावा सभी प्रमुख महानगरों में डीजल 100 रुपए प्रति लीटर के पार है।


MP मध्य प्रदेश Balaghat बालाघाट Petrol-diesel पेट्रोल-डीजल कीमतें Mumbai मुंबई Price Hike Oil Companies तेल कंपनियां Sri ganganagar श्रीगंगानगर