SBI Credit Card: EMI से पेमेंट करना पड़ेगा महंगा, हर खरीदी पर लगेगा प्रोसेसिंग चार्ज

author-image
एडिट
New Update
SBI Credit Card: EMI से पेमेंट करना पड़ेगा महंगा, हर खरीदी पर लगेगा प्रोसेसिंग चार्ज

अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) यूजर्स हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, अब SBI के क्रेडिट कार्ड के जरिए किए जाने वाले ईएमआई(EMI) ट्रांजैक्शन के लिए आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। हर खरीदी पर 99 रुपए और टैक्स अलग से देना होगा। यह प्रोसेसिंग चार्ज होगा। अभी आपको सिर्फ लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस देना होता है। नए चार्ज 1 दिसंबर 2021 से सभी मर्चेंट EMI के लेन-देन पर लागू हो जाएंगे। SBI ने इस बारे में अपने कार्ड होल्डर्स को ईमेल के जरिए नए नियम के बारे में जानकारी दी.

क्या है नए नियम 

बैंक ने बताया कि अगर कस्टमर अपने EMI ट्रांजैक्शन को रद्द करते हैं, तो उन्हें प्रोसेसिंग फीस भी वापस कर दी जाएगा. इसके साथ ही ट्रांजैक्शन कैंसिल होने पर भी बैंक कस्टमर्स को प्रोसेसिंग चार्ज वापस कर देगा,  हालांकि EMI के प्री-क्लोजर होने की स्थिति में ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस देना होगा.

नाऊ-पे लेटर स्कीम पर भी होगा असर 

क्रेडिट कार्ड पर प्रोसेसिंग चार्ज की शुरुआत अब तक किसी और बैंक या कंपनी ने  नहीं की है। SBI के फैसले के बाद माना जा रहा है कि सभी क्रेडिट कार्ड कंपनियां प्रोसेसिंग फीस की शुरुआत कर सकती हैं। यह प्रोसेसिंग फीस ब्याज और दूसरे चार्ज के अलावा लगेगी। यह प्रोसेसिंग चार्ज सभी EMI से खरीदी पर लगेगा। यह खरीदी चाहे मर्चेंट आउटलेट पर हो, ई-कॉमर्स वेबसाइट पर हो या फिर ऐप पर। इस फैसले से बाय नाऊ-पे लेटर स्कीम पर भी असर हो सकता है। ग्राहक ज्यादा खरीदी इसी से करते हैं।

EMI transaction SBI Credit Card processing charge Credit card payment