समझना जरूरी है: SBI ग्राहकों के काम की खबर, नियमों में होने वाला है बड़ा बदलाव

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
समझना जरूरी है: SBI ग्राहकों के काम की खबर, नियमों में होने वाला है बड़ा बदलाव

अगर आप भी एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक है तो ये आपके लिए काम की खबर हो सकती हैं। स्टेट बैंक 1 फरवरी से ग्राहकों के लिए नियमों में कुछ बदलाव करने जा रहा है। ये नियम आईएमपीएस, एनईएफटी, आरटीजीएस से जुड़े हैं। ये सभी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन (Online transaction) से जुड़े नियम हैं जो फरवरी से बदलने जा रहे हैं।





बैंक ने IMPS ट्रांजैक्शन की लिमिट में किया बदलाव: आईएमपीएस ट्रांजैक्शन यानी इमीडियेट मोबाइल पेमेंट सर्विस। बैंक ने IMPC की लिमिट को बदल दिया है और इसे 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया है। स्टेट बैंक ने यह भी बताया है कि अगर 5 लाख रुपए तक का डिजिटल आईएमपीएस ट्रांजैक्शन किया जाए तो उस पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। यानी इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और YONO से आईएमपीएस किया जाए तो 5 लाख तक के ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। 





ऑफलाइन सेवा में लगेगा चार्ज: IMPS ट्रांजैक्शन अगर बैंक की ब्रांच में किया जाए तो उसके चार्ज में कोई छूट नहीं दी गई है। बल्कि इसके लिए नए चार्ज का ऐलान कर दिया गया है। अगर बैंक की शाखा में 2 लाख से 5 लाख रुपए तक का आईएमपीएस किया जाएगा तो 20 रुपए प्लस GST देना होगा। 





एसबीआई IMPS चार्ज- ऑफलाइन: एक हजार रुपए तक के आईएमपीएस पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। एक हजार से 10 हजार रुपए के आईएमपीएस पर सर्विस चार्ज के रूप में 2 रुपए प्लस जीएसटी देना होगा। 10 हजार रुपए से 1 लाख रुपए के आईएमपीएस पर 4 रुपए प्लस जीएसटी देना होगा। 1 लाख रुपए से 2 लाख रुपए के आईएमपीएस पर सर्विस चार्ज के रूप में 12 रुपए प्लस जीएसटी देना होगा। 2 लाख रुपए से 5 लाख रुपए तक के आईएमपीएस पर सर्विस चार्ज 20 रुपए प्लस जीएसटी देना होगा।





NEFT सर्विस चार्ज-ऑनलाइन: इंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग से एनईएफटी ट्रांजैक्शन करने पर कोई सर्विस चार्ज या जीएसटी नहीं लगेगा। योनो ऐप से किए जाने वाले एनईएफटी ट्रांजैक्शन पर भी कोई चार्ज नहीं लगेगा और यह नियम 2 लाख रुपए तक के लिए है।





NEFT सर्विस चार्ज-ऑफलाइन: NEFT से 10,000 रुपए तक के ट्रांजैक्शन पर 2 रुपए प्लस जीएसटी देना होगा। 10 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक की एनईएफटी पर 4 रुपए प्लस जीएसटी सर्विस चार्ज लगेगा। 1 लाख रुपए से 2 लाख रुपए की एनईएफटी पर 12 रुपए प्लस जीएसटी चार्ज लगेगा। 2 लाख रुपए से अधिक की एनईएफटी पर 20 रुपए प्लस जीएसटी चार्ज देना होगा।





RTGS सर्विस चार्ज-ऑफलाइन: इंटरनेट, मोबाइल बैंकिंग और योनो ऐप से किए जाने वाले आरटीजीएस ट्रांजैक्शन पर कोई सर्विस चार्ज या जीएसटी नहीं लगेगा। आरटीजीएस की सीमा 6 लाख रुपए से भी अधिक हो तो उस पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।





RTGS सर्विस चार्ज-ऑनलाइन: 2 लाख रुपए से लेकर 5 लाख रुपए के आरटीजीएस पर 20 रुपए प्लस जीएसटी सर्विस चार्ज के तौर पर देना होगा। वहीं 5 लाख रुपए से ज्यादा के आरटीजीएस के लिए सर्विस चार्ज के रूप में 40 रुपए प्लस जीएसटी देना होगा।



online transaction State Bank of India Economy Samjhana zaroori hai sbi customers sbi rules change ipms rules bank sector yono app ofline transaction एसबीआई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन