e-Commerce - अमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम के जरिए आप भी शुरू कर सकते हैं खुद का बिजनेस, जानिए प्रोसेस

author-image
एडिट
New Update
e-Commerce  - अमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम के जरिए आप भी शुरू कर सकते हैं खुद का बिजनेस, जानिए प्रोसेस

कोरोना काल में अगर आप कम रिस्क के साथ खुद का काम शुरू करना चाहते हैं तो अमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम जैसी ई-कॉमर्स साइट के साथ बिजनेस शुरू कर सकते हैं। कोरोना के दौरान ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनियां काफी मुनाफे में चल रही हैं। साथ ही ई-कॉमर्स साइट से जुड़ना भी काफी आसान है।

आज हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे इनसे जुड़कर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इसे कैसे आगे बढ़ा सकते हैं।

  • अमेजन पर बेचे अपना प्रोडक्ट 

  • ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
  • सबसे पहले आपको sell.amazon.in पर अपना विक्रेता (सेलर) अकाउंट बनाना होगा।
  • इसके लिए कुछ डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी जैसे GST, पैन, आधार और अपना अकाउंट नंबर देना होगा।
  • इसके अलावा आपको अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल ID भी देनी होगी।
  • प्रोडक्ट लिस्ट को अपलोड करें
  • एक बार आप अपना सेलर अकाउंट बना लेते हैं तो इसके बाद आपको अपने प्रोडक्ट को अमेजन की साइट पर अपलोड करना होगा।
  • जैसे ही अपलोड हो जाएगा, आपका प्रोडक्ट साइट पर बिकने के लिए दिखने लगेगा।
  • आप अमेजन पर प्रोडक्ट बेचते हैं, तो उसमें आपके पास स्टोरेज, पैकेजिंग, डिलीवरी और रिटर्न को मैनेज करने का विकल्प होगा।
  • FBA या Easy Ship में, Amazon डिलीवरी और ग्राहक द्वारा रिटर्न किए जाने वाले प्रोडक्ट हैंडल करेगा। आप चाहें तो प्रोडक्ट की खुद डिलीवरी कर सकते हैं।
  • पेमेंट कैसे मिलेगा?
  • डिलीवरी की प्रोसेस पूरी होने पर आपके प्रोडक्ट का पैसा 7 दिनों में आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।
  •  रेफरल फीस भरनी होगी
  • जब आप अमेजन के जरिए अपना प्रोडक्ट बेचते हैं तो आपको रेफरल फीस देनी होती है। ये कम से कम 2% रहती है। यानी, आपके प्रोडक्ट की कीमत में से 2% काट कर बाकी पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। यहां क्लिक कर जानें आप कौन से प्रोडक्ट अमेजन पर बेच सकते हैं और आपको कितनी रेफरल फीस देनी होगी
  • फ्लिपकार्ट पर ऐसे बेच सकते हैं प्रोडक्ट
  • ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
  • फ्लिपकार्ट पर प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको सेलर अकाउंट बनाना होगा।
  • इसके लिए आपके पास मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, TIN नंबर, GST नंबर और खुद का बैंक अकाउंट होना जरूरी है।
  • सेलर अकाउंट बनाने के लिए आपको seller.flipkart.com पर जाना होगा।
  • जहां ये सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने बिजनेस और प्रोडक्ट की डिटेल्स भरनी होगी।
  • ये जानकारी देने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
  • प्रोडक्ट लिस्ट को अपलोड करें
  • सेलर अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने प्रोडक्ट की डिटेल्स को फ्लिपकार्ट की साइट पर अपलोड करना होगा।
  • जैसे ही आप प्रोडक्ट की डिटेल्स को अपलोड करेंगे, आपका प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट पर बिकने के लिए दिखने लगेगा।
  • पेमेंट कैसे मिलेगा?
  • आपका प्रोडक्ट बिकने के बाद 7 से 15 दिन में फ्लिपकार्ट आपको आपके अकाउंट में पेमेंट कर देगा। पेमेंट को लेकर कुछ परेशानी होने पर आप फ्लिपकार्ट सेलर अकाउंट में दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं या sell@flipkart.com पर ई-मेल कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ।
  • पेटीएम मॉल पर भी बेच सकते हैं प्रोडक्ट
  • अगर आप पेटीएम (Paytm) के साथ बिजनेस करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पेटीएम का सेलर बनना होगा। पेटीएम ने पेटीएम मॉल के नाम से ऑनलाइन शॉपिंग साइट शुरू की थी। पेटीएम का सेलर बनने के लिए आपको कोई निवेश नहीं करना होगा।
  • ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
  • इसके लिए आपको पेटीएम seller.paytm.com पर साइन अप करना होगा।
  • इसके बाद अगला पेज खुलेगा जहां आपको कैंसिल चेक, पेन कार्ड, कंपनी एड्रेस प्रूफ, वेयर हाउस एड्रेस प्रूफ और GST नंबर की जानकारी देनी होगी।
  • आपको अपने प्रोडक्‍ट या सर्विस का कैटलॉग अपलोड करना होगा। इसके बाद आप अपने प्रोडक्ट की बिक्री शुरू कर सकते हैं।
  • कैसे मिलता है पैसा?
  • आपका पेआउट प्रोडक्ट की डिलीवरी की डेट से 10-12 वर्किंग-डे के अंदर प्रोसेस किया जाएगा। इसे आप ट्रैक भी कर सकते हैं। आपको ऑर्डर मिल जाने के बाद ऑर्डर प्रोसेस होता है, जिसमें आप प्रोडक्ट की पैकिंग करते हैं। इसके बाद ऑर्डर भेजना होता है और ऑर्डर डिलीवरी होने के बाद पेटीएम आपको पैसा देता है। 
  • business news Flipkart फ्लिपकार्ट paytm Amazon अमेजन START YOUR OWN BUSINESS पेटीएम खुद का बिजनेस e-Commerce