नई दिल्ली: एक तरफ कोरोना महामारी के बाद वैसे ही आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है, तो दूसरी ओर 1 नंबवर (1st November) से कई बदलाव आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं। बैकों में पैसा डिपॉजिट करने और विड्रॉल करने पर शुल्क से लेकर गैस बुक करने तक ऐसे 5 चेंज 1 नंबवर से होने वाले है। आइए आपको बताते हैं....
इन बदलाव को जानें
1. बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) 1 नवंबर से बैंकों में पैसा जमा करने और निकालने पर शुल्क लगाने वाली है। ग्राहक 3 बार तक पैसे मुफ्त में जमा कर सकेंगे, लेकिन उसके बाद 40 रुपये देना होगा। इसके अलावा पैसे निकालने पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा।
2. 1 नवंबर से देशभर में ट्रेनों के टाइम टेबल बदल जाएगा। जिसमें पूरे देश में 13 हजार पैसेंजर ट्रेन और 7 हजार मालगाड़ी का टाइम टेबल बदला जा रहा है। देश में चलने वाली करीब 30 राजधानी ट्रेनों का समय भी बदल जाएगा।
3. 1 नवंबर से गैस सिलेंडर बुक करने का तरीका भी बदलने जा रहा है। नए नियम के मुताबिक गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा। बिना OTP के बुकिंग नहीं होगी। OTP बताने के बाद ही ग्राहक को सिलेंडर दिया जाएगा।
4. कोरोना महामारी के बाद दिल्ली में 1 नवंबर से सभी क्लासेस के लिए स्कूल खोले जाएंगे। हालांकि, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि जो बच्चे स्कूल नहीं आ पा रहे हैं, उनके लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। बच्चों को स्कूल भेजना या नहीं माता-पिता पर निर्भर करता है।
5. पेट्रोल-डीजल के बाद अब 1 नवंबर से गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ सकते हैं। बता दें कि, हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियों की तरफ से रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाती है। इसके आधार पर रेट कम ज्यादा किए जाते है।