Achievement: दुनिया की टॉप 100 कंपनियों में भारत की इन 3 कंपनियों ने बनाई जगह

author-image
एडिट
New Update
Achievement: दुनिया की टॉप 100 कंपनियों में भारत की इन 3 कंपनियों ने बनाई जगह

मेक इन इंडिया के तहत दुनियाभर में सैन्य उपकरण बनाने वाली कंपनियों में भारत का दबदबा बढ़ा है।दुनिया की टॉप 100 कंपनियों में भारत की 3 कंपनियों ने जगह बनाई है। स्वीडिश थिंक-टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट के मुताबिक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और इंडियन ऑर्डनेंस फैक्ट्रीज को टॉप 100 कंपनियों में शामिल किया गया है।

2019 के मुकाबले 1.7% बिक्री बढ़ी

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय कंपनियों की कुल हथियारों की बिक्री 6.5 बिलियन डॉलर (लगभग 48,750 करोड़ रुपए) है, जो 2019 की तुलना में 2020 में 1.7% ज्यादा है। सैन्य उपकरण बनाने में अमेरिका टॉप पर है। SIPRI की रिपोर्ट में कहा गया है कि टॉप 100 कंपनियों में सबसे ज्यादा 41 कंपनियां यूनाइटेड स्टेट्‍स (US) की हैं।

मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए आयात पर प्रतिबंध

घरेलू खरीद ने भारतीय कंपनियों को महामारी के नकारात्मक आर्थिक परिणामों से बचाने में मदद की है। 2020 में भारत सरकार ने घरेलू कंपनियों का समर्थन करने और हथियारों के उत्पादन में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए 100 से अधिक सैन्य उपकरणों के इम्पोर्ट पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Hindustan Aeronautics Limited (HAL) Indian Ordnance Factories Bharat Electronics Limited Indian companies top 100 in arms sales globally