टॉप टेन अरबपतियों की लिस्ट से अडाणी-अंबानी बाहर, अडाणी 19वें तो अंबानी 12वें नंबर पर पहुंचे

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
टॉप टेन अरबपतियों की लिस्ट से अडाणी-अंबानी बाहर, अडाणी 19वें तो अंबानी 12वें नंबर पर पहुंचे

International Desk. दुनिया के दस अमीर अरबपतियों की लिस्ट में इंडिया का दबदबा जो पिछले माह तक बना हुआ था, वह अब कम हो गया है। शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद गौतम अडाणी अमीरों की सूची में खिसकते-खिसकते एकाएक 19वें नंबर पर आ गए। वहीं दूसरे भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी भी इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं। वे फिलहाल 12वें नंबर पर चल रहे हैं। 




दरअसल अंबानी और अडाणी की नेटवर्थ में आज भी कमी आई है। सोमवार को दोपहर डेढ़ बजे तक मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 68.8 करोड़ डॉलर की गिरावट आई। वहीं गौतम अडाणी की नेटवर्थ में 2.7 अरब डॉलर की गिरावट हुई। गौतम अडाणी फिलहाल अमीरों की सूची में 19वें नंबर पहुंच गए हैं। उधर रिलायंस ग्रुप के सर्वेसर्वा मुकेश अंबानी 12वें नंबर पर हैं। 



हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से पहले का हाल



हिंडनबर्ग ने जब अपनी रिपोर्ट प्रकाशित की तब 20 जनवरी को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के अंत में गौतम अडाणी दुनिया के तीसरे सबसे रईस शख्स थे। वहीं मुकेश अंबानी इस सूची में 9वें स्थान पर थे। 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आती है तब से दोनों अरबपतियों की संपत्ति घटी है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • DELLकरेगी 6 हजार कर्मचारियों की छंटनी, 3 साल पहले भी कई को घर बैठाया था



  • आधी से कम हुई अडाणी की संपत्ति



    24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के दिन दुनिया के तीसरे अमीर अरबपति गौतम अडाणी की नेट वर्थ 126 अरब डॉलर थी। जो कि 6 फरवरी को घटकर 60 अरब डॉलर रह गई है। बीते 12 दिनों में उनकी नेटवर्थ में 66 अरब डॉलर की गिरावट आई है। वहीं, अडाणी अमीरों की सूची में तीसरे से 19वें स्थान पर आ चुके हैं। 



    अब ऐसी है टॉप 10 अरबपतियों की लिस्ट



    इस लिस्ट में पहले नंबर पर फ्रांस के बरनार्ड अरनॉल्ट बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर टेस्ला के एलन मस्क 184.2 अरब डॉलर के साथ बने हुए हैं। तीसरे नंबर पर अमेजॉन के जेफ बेजोस हैं इनकी नेटवर्थ 126.5 अरब डॉलर है। 



    अमेरिकी व्यवसाई लैरी एलिसन चौथे नंबर और वॉरेन बफेट पांचवे स्थान पर हैं। माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स 6वें स्थान पर हैं। सातवां नंबर गूगल के लैरी पेज की है। आठवें नंबर पर कार्लोस एंड स्लिम फैमिली हैं। गूगल के सर्गी ब्रिन नौवें और दसवें स्थान पर फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स एंड फैमली चल रही है। 


    List of top ten billionaires Adani-Ambani out Adani 19th and Ambani reached number 12 टॉप टेन अरबपतियों की लिस्ट अडाणी-अंबानी बाहर अडाणी 19वें तो अंबानी 12वें नंबर पर पहुंचे