छोटे स्तर के बिजनेस के लिए एक अच्छी खबर आई है, अब ये बिजनेस सरकार से भी जुड़ सकेंगे। सरकार ने देश के बुनकरों और कारीगरों को ई-कॉमर्स के जरिए बाजार उपलब्ध कराने के लिए जीईएम प्लेटफॉर्म या गवर्मेंट ई-मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म (Government E-Marketplace Platform) से जोड़ने जा रही है।
किसे होगा फायदा
सरकार ने एक अभियान शुरू किया है जिसके तहत बुनकर और कारीगरों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मुहैया कराया जाएगा। इस अभियान के तहत बुनकर और कारीगर अपने उत्पादों को सीधे सरकारी विभागों को बेच सकते हैं। इससे कारीगरों, बुनकरों, सूक्ष्म उद्यमियों, महिलाओं, आदिवासी उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी बढ़ेगी।
GEM पोर्टल क्या है
GEM एक ऑनलाइन बाजार जिससे घर बैठे जुड़ा जा सकता है। इस ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। इसके बाद सरकारी विभाग की डिमांड के हिसाब से उत्पादों की सप्लाई की जा सकती है। इससे कोई भी व्यक्ति जो ठीक उत्पादन कर रहा है और निर्धारित स्टैंडर्ड का सामान बना कर जीईएम पोर्टल पर सामान बेंच सकते हैं।
क्या होगी प्रक्रिया
इसके लिए GEM की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसमें आईडी जनरेट करनी होगी। फिर आधार, पैन, ईमेल और मोबाइल नंबर देना होगा। आईडी बनाने के बाद पोर्टल पर ऑफिस का पते के साथ अन्य जानकारी देनी होगी। जीईएम पोर्टल के डैशबोर्ड पर उत्पाद का सेक्शन दिखता है जहां प्रोडक्ट का चयन करना होगा जिसे बनाना और बेचना चाहते हैं।