Jio के 36 लाख कस्टमर घटे, VI को भी 15 लाख का नुकसान, Airtel से जुड़े 15 लाख

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
Jio के 36 लाख कस्टमर घटे, VI को भी 15 लाख का नुकसान, Airtel से जुड़े 15 लाख

Bhopal. देश में फरवरी महीने में 36 लाख 60 हजार कस्टमर ने टेलीकॉम कंपनी रिलाएंस जियो(reliance jio) का साथ छोड़ा है। कस्टमर की संख्या के मामले में जियो को लगातार तीसरे महीने नुकसान हुआ है। जियो के अलावा दूसरे बड़े ऑपरेटर वीआई (VI) को 15.32 लाख एवं बीएसएनएल (bsnl) को 1.11 लाख ग्राहकों का नुकसान हुआ है। जबकि एयरटेल 15 लाख नए कस्टमर जोड़ने में कामयाब रहा है।

     

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने रिपोर्ट जारी कर है सभी टेलीकॉम कंपनियों के वायरलेस नेटवर्क की स्पीड और कस्टमर्स की संख्या के आंकड़े जारी किए हैं। ट्राई के मुताबिक फरवरी 2022 में रिलायंस जियो ने 4जी की डाउनलोड स्पीड के मामले में तो बाजी मारी है लेकिन ग्राहकों के मामले में जियो को लगातार तीसरे महीने भी नुकसान हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी 2022 में 36 लाख 60 हजार ग्राहकों ने जियो का साथ छोड़ा है जबकि नए ग्राहक जोड़ने के मामले में एयरटेल को जियो के मुकाबले काफी फायदा हुआ है।



जियो और वोडाफोन-आइडिया को बड़ा नुकसान



ट्राई की हाल ही में जारी की गई नई रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी में  देशभर में टेलीकॉम कस्टमर्स की संख्या घटकर 116.60 करोड़ रह गई है। इस दौरान जियो और वोडाफोन आइडिया (VI) को बड़ा नुकसान हुआ है। देश में फरवरी में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या 116.60 करोड़ रही जो कि जनवरी 2022 के अंत के 116.94 करोड़ थी। फरवरी लगातार तीसरा महीना था जब रिलायंस जियो को ग्राहकों की संख्या के मामले में नुकसान हुआ है। फरवरी में जियो के ग्राहकों की संख्या 40.27 करोड़ रही है जो कि जनवरी के मुकाबले 36.6 लाख कम है। वोडाफोन-आइडिया को भी 15.32 लाख मोबाइल ग्राहकों का नुकसान हुआ है। इस अवधि में बीएसएनएल और एमटीएनएल को क्रमशः 1.11 लाख और 5,097 ग्राहकों का नुकसान हुआ है।



एयरटेल ने 15.91 लाख नए ग्राहक जोड़े



इस साल फरवरी में जहां सभी टेलीकॉम कंपनियों को नुकसान हुआ है जबकि एयरटेल इकलौती ऐसी टेलीकॉम कंपनी रही है जिसे नए कस्टमर जोड़ने के मामले में फायदा हुआ है। इस अवधि में एयरटेल ने 15.91 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं जिसके बाद कंपनी के ग्राहकों के संख्या 35.80 करोड़ पर पहुंच गई है। इस अवधि में रिलायंस जियो ने वायरलाइन में सबसे अधिक 2.44 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं।


airtel एयरटेल Jio जियो बीएसएनएल VI BSNSL MTNL TRAI telecom operator telecom custmer in India trai report 2022 वीआई एमटीएनएल ट्राई टेलीकॉम ऑपरेटर ट्राई रिपोर्ट 2022