केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को 'सोने की खान' करार दिया। इस बहुप्रतीक्षित एक्सप्रेसवे के 2023 में परिचालन में आने की उम्मीद है। गडकरी ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे परिचालन (Delhi Mumbai Expressway) में आने के बाद केंद्र को हर महीने 1,000 से 1,500 करोड़ रुपये का टोल टैक्स देगा।
मध्यप्रदेश से गुजरेगा एक्सप्रेस वे
भारतमाला परियोजना के अंतर्गत किये जाने वाला दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे मध्यप्रदेश सहित चार राज्यों से होकर गुजरेगा। देश की राजधानी से वित्तीय राजधानी के सफर करने में अभी 24 घंटे का समय लगता है जो एक्सप्रेसवे का निर्माण के बाद इसकी दूरी तय करने में आधा समय यानि की 12 घंटे का समय लगेगा।
टोल आय में होगी बढ़ोत्तरी
उन्होंने 19 सितंबर रविवार को यहां कहा कि अगले पांच साल में NHAI की सालाना टोल आय बढ़कर 1.40 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी। अभी यह 40,000 करोड़ रुपये के स्तर पर है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अलावा चार राज्यों से होकर गुजरेगा। सड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि देश का राष्ट्रीय राजमार्ग ढांचा विश्वस्तरीय सफलता की कहानी है।