Mumbai. फ्यूचर रिटेल लिमिटेड कंपनी दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है, लेकिन इसके शेयर के भाव में अचानक तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार को इसके शेयर के भाव 2.50 रुपए के अपर सर्किट पर बंद हुए। 3 अप्रैल को इसने अपने ऑल टाइम लो 2.10 रुपए को छुआ था। दरअसल इस तेजी के पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि इस कंपनी को खरीदने में न केवल मुकेश अंबानी बल्कि 49 दिग्गज कंपनियों और निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई है। इसके लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट भी जमा कराए गए हैं। कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में यह बताया है कि रिलायंस रिटेल के अलावा गार्डन ब्रदर्स के नेतृत्व वाला अंतर्राष्ट्रीय कंसोर्टियम, जेसी फ्लावर्स और जिंदल पाव भी ईओआई जमा करने वालों में शामिल हैं। इस खबर के बाद सोमवार को कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया।
क्या होता है अपर सर्किट
शेयर बाजार में सेबी हर कंपनी के शेयरों पर लोअर और अपर सर्किट लगाकर रखती है। इसका उद्देश्य यह होता है कि शेयरों के दामों में एकाएक बढ़ोतरी या गिरावट न हो पाए। सर्किट को छू लेने के बाद कंपनी के शेयरों की खरीदी बिक्री कुछ देर या बाजार बंद होने तक थमी रहती है। फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के शेयरों की बात की जाए तो ऑल टाइम लो स्तर छूने के बाद इसके शेयरों में अब तक कई बार अपर सर्किट लग चुका है।
- यह भी पढ़ें
रुचि सोया के मामले में भी ऐसा ही हुआ था
साल 2020 में इंदौर की रुचि सोया कंपनी भी दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही थी, उस दौरान कंपनी के शेयर भी ढाई रुपए के स्तर तक आ गए थे। बाद में जैसे ही बाबा रामदेव के पतंजलि ग्रुप ने कंपनी को टेकओवर करने की इच्छा जताई। वैसे ही कंपनी के शेयर के दामों में रॉकेट लग गया था। महज 1 माह में ही कंपनी के शेयर 2.52 रुपए से पहले 30 रुपए के स्तर पर पहुंचे और सीधे 1000 रुपए के स्तर पर पहुंच गए थे। उस दौरान रुचि सोया के शेयर खरीदने वाले निवेशक रातों-रात करोड़पति बन गए थे।
बता दें कि फ्यूचर रिटेल लिमिटेड बिग बाजार ब्रांड के तहत बड़े और छोटे फॉर्मेट स्टोर की ओनर है। कंपनी की सब्सिडयरी डब्ल्यू एच स्मिथ ब्रांड के तहत करीब 100 स्टोर चलाती है। कंपनी के पास फूडहॉल ब्रांड के स्टोर भी हैं, हालांकि ब्रांड के तहत स्टोरों की संख्या वर्तमान में 10 से कम है।