बेहद सस्‍ता हो गया सोना, हर दिन घट रहा भाव

पिछले दो दिन से गोल्ड और सिल्वर के रेट में गिरावट देखी जा रही है। आज भी इसके दाम घटे हैं। 20 मई 2024 को सिल्‍वर ने अपना ऑल टाइम हाई लगाया था।

author-image
Aparajita Priyadarshini
New Update
ुददत्
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पिछले दो दिन से गोल्ड और सिल्वर के रेट में गिरावट देखी जा रही है। आज भी इसके दाम घटे हैं। 20 मई 2024 को सिल्‍वर ने अपना ऑल टाइम हाई लगाया था। चांदी का भाव इस दिन 95,267 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया, लेकिन इसके बाद से इसके भाव में हर दिन गिरावट हुई है। इसी तरह सोना का भाव भी गिरा है।
सिल्‍वर रिकॉर्ड स्‍तर और गोल्‍ड 75000 प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंचने के बाद हर दिन गिर रहा है। पिछले चार दिनों से गोल्‍ड और सिल्‍वर के रेट (Gold-Silver Rate) में गिरावट जारी है। हर दिन इन धातुओं के भाव में कमी आ रही है। सोना 74367 रुपये से गिरकर 71500 रुपये के करीब आ चुका है सोने के भाव में यह गिरावट मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर देखी गई है।

20 मई 2024 को सिल्‍वर ने अपना ऑल टाइम हाई लगाया था। चांदी का भाव (Silver Price) इस दिन 95,267 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया, लेकिन इसके बाद से इसके भाव में हर दिन गिरावट आ रही है।  हालांकि आज इसके दाम में 600 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है।  एक किलो सोना 5 जून वायदा के लिए एमसीएक्‍स पर 91045 रुपये पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में देखा जाए तो चांदी पिछले चार दिनों में 4,222 रुपये  सस्‍ती हुई है।

भयंकर सस्ता हो गया सोना 

MCX पर गोल्‍ड 5 जून वायदा के लिए 71,526 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। इसके दाम में 51 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है। 20 मई को गोल्‍ड के भाव 74367 रुपये प्रति 10 ग्राम थे, जो घटकर 71,526 रुपये पर आ चुके हैं। ऐसे में चार दिनों के दौरान सोना 2,841 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्‍ता हो चुका है। 

जानें कितनी आई है गिरावट 

गुरुवार को सोने और चांदी के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। 22 मई को गोल्‍ड का रेट 73046  रुपये प्रति 10 ग्राम थे, जो 23 मई यानी कल  घटकर 71,577 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए थे। ऐसे में कल गोल्‍ड रेट में 1469 रुपये की कमी आई थी। दूसरी ओर, चांदी की बात करें तो 22 मई को चांदी 93,013 रुपये प्रति किलो थी और 23 मई को यह कम होकर 90,437 रुपये प्रति किलो पर आ गई। ऐसे में चांदी के भाव में कल 2576 रुपये की कटौती हुई थी।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें




Gold-Silver Prices gold price all time high सिल्‍वर रिकॉर्ड स्‍तर और गोल्‍ड गोल्ड और सिल्वर के रेट में गिरावट gold price deacrease in market
Advertisment