अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है जिसका असर भारत के बाजार में भी देखा जा रहा है। जहां एक ओर चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सोने की कीमत ने भी करीब 40 दिन के बाद नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। पहली बार गोल्ड के दाम 74 हजार रुपए के लेवल को क्रॉस कर गए हैं।
शाम 5 बजे ओपन हुए मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड और सिल्वर की कीमतें हाई पर दिखाई दीं। जहां सोने की कीमत में 700 रुपए का इजाफा देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले 2300 रुपए से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। विदेशी बाजारों में तो सुबह से ही गोल्ड और सिल्वर ( Gold and silver ) की कीमत में तेजी देखने को मिल रही थी। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में देश के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड और सिल्वर की कीमत में कितनी तेजी देखने को मिल रहे हैं।
भोपाल और देश के 4 महानगरों में सोने की कीमत
दिल्ली- 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 68,450 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 74,660 रुपए है।
मुंबई- 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 68,300 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 74,510 रुपए है।
कोलकाता- 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 68,300 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 74,510 रुपए है।
चेन्नई- 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 68,600 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 74,840 रुपए है।
भोपाल- 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 68,350 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 74,560 रुपए है।
सोना खरीदते समय इन चीजों का रखें ध्यान
हॉलमार्क वाली ज्वैलरी ही खरीदें
सोना खरीदते समय सबसे पहली चीज ये ध्यान में रखनी चाहिए कि सिर्फ हॉलमार्क वाली ज्वैलरी ही खरीदें। जिस ज्वैलरी पर हॉलमार्क होता है, उसकी शुद्धता सुनिश्चित की जा सकती है। हम जानते हैं कि सोना 18 कैरेट, 22 कैरेट और 24 कैरेट की शुद्धता के साथ आता है। ऐसे में अगर आप हॉलमार्क वाली ज्वैलरी खरीदते हैं तो इस बात की गारंटी होगी आपका सोना शुद्ध है।
ये भी पढ़ें...
Railway requirement 2024: मैनेजर के पदों पर निकाली बंपर भर्ती
मेकिंग चार्ज पर करें मोल-भाव
अगर आप सोना खरीदने जा रहे हैं तो ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज को लेकर मोल-भाव जरूर करें। ऐसा इसलिए क्योंकि अधिकतर ज्वैलर मोल-भाव के बाद कीमत कम कर देते हैं। बता दें कि ज्वैलरी कॉस्ट में करीब 30 फीसदी हिस्सा तो सिर्फ मेकिंग चार्ज ही होता है, जिससे ज्वैलर्स का फायदा होता है। ऐसे में ध्यान रखें कि मेकिंग चार्ज पर मोल-भाव करें और कीमत कम करने की कोशिश करें।
सोने का वजन जरूर चेक करें
जब भी आप सोना खरीद रहे हैं तो ये ध्यान रखें तो उसका वजन जरूर चेक करें। ध्यान रहे कि आप किराना का कोई सामान नहीं खरीद रहे हैं क्योंकि ये बहुत ही कीमती चीज है। अगर वजन में थोड़ा सा भी ऊपर-नीचे हो जाता है तो इससे भारी दिक्कत हो सकती है। आपको सोना खरीदना महंगा पड़ सकता है। ऐसे में जब भी सोना खरीदें तो उसका वजन जरूर चेक करें।
ये भी पढ़ें...
thesootr links