हार्ले की मेड इन इंडिया मोटर साइकिल आई सामने, रॉयल एनफील्ड और जावा को देगी टक्कर 

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
हार्ले की मेड इन इंडिया मोटर साइकिल आई सामने, रॉयल एनफील्ड और जावा को देगी टक्कर 

पुनीत पांडेय, MUMBAI. हार्ले की पहली पूरी तरह मेड इन इंडिया बाइक सामने आ गई है। इस बाइक को हीरो मोटरकॉर्प और हार्ले ने मिलकर बनाया है। कंपनी ने बाइक की फोटो जारी कर दी हैं। कंपनी ने इस बाइक को Harley-Davidson X 440 नाम दिया है। कहा जा रहा है कि इसका लुक XR 1200 से प्रेरित है। माना जा रहा है कि यह बाइक रॉयल एनफील्ड और जावा को टक्कर देगी।

काफी लंबे समय से हार्ले डेविडसन और हीरो मोटर कॉर्प की बाइक लॉन्च होने का इंतजार किया जा रहा था। इस बाइक के लुक्स की बात करें तो इसे हैवी लुक और स्वेप्ट बैक हैंडलबार के साथ लॉन्च किया गया है। यह इसे क्रूजर बाइक का लुक देता है। नई लॉन्च इस बाइक का लुक स्पोर्टी है। 



लुक और तकनीक का इंडियन अमेरिकन कॉम्बिनेशन 



इस बाइक की स्टाइलिंग पर हार्ले डेविडसन ने काम किया है। जबकि इंजीनियरिंग अरौ टेस्टिंग की बात की जाए तो इसे हीरो मोटरकॉर्प ने डिजाइन किया है। कंपनी ने इस बाइक में डे टाइम रनिंग लाइट्स का इस्तेमाल किया है जिस पर हार्ले डेविडसन लिखा हुआ है।



ये भी पढ़ें...








बाइक का मॉर्डन रेट्रो लुक 



हार्ले डेविडसन X 440 को मॉर्डन रेट्रो लुक दिया गया है। यह बाइक 440 सीसी की है जिसमें सिंगल सिलेंडर है जो 35 बीएचपी तक पावर जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ गया है। इस बाइक में स्लिपर क्लच भी शामिल किया जा सकता है। इंजन के मामले में यह गाड़ी रॉयल एनफील्ड के 350 से काफी अच्छी होगी। रॉयल एनफील्ड 350 का इंजन 20 बीएचपी पावर जनरेट करता है।



ये हैं विशेषताएं



बाइक के लुक की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जर्बर हैं। इसमें दोनों तरफ डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल ऐब्स हैं। एलॉय व्हील्स के साथ इसका पिछला टायर 17 इंच का है जबकि अगला टायर 18 इंच का है।



सामान्य हार्ले बाइक्स से काफी कम कीमत



होरो मोटरकॉर्प के साथ कोलैबरेशन में बनने के कारण माना जा रहा है कि इस बाइक की कीमत सामान्य हार्ले बाइक्स से काफी कम हो सकती है। माना जा रहा है कि इसकी कीमत तीन लाख रुपए तक हो सकती है। कंपनी इसे जुलाई में लॉन्च कर सकती है।


Harley's first Made in India bike named Harley-Davidson X 440 company released Harley bike photo Harley bike look sporty हार्ले की पहली मेड इन इंडिया बाइक कंपनी ने हार्ले बाइक फोटो जारी की हार्ले बाइक का लुक स्पोर्टी