New Delhi. 31 जुलाई अंतिम तारीख होने के बाद भी इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की रफ्तार काफी सुस्त है। देश में करीब 27 फीसदी आयकर दाताओं ने अभी अपने रिटर्न फाइल नहीं किए हैं। इसकी प्रमुख वजह मानसून की बारिश बताई जा रही है। ऐसे में आयकर विभाग का सह-ब्राउजिंग फीचर आपकी बहुत मदद कर सकता है। इस पर आप खुद अपना रिटर्न फाइल कर सकते हैं, वो भी बिल्कुल फ्री में।
आखिर क्या है सह-ब्राउजिंग?
आयकर दाताओं के बीच यह हेल्पिंग ब्राउजिंग के रूप में जाना जाता है। इस सुविधा से आयकर विभाग के हेल्प डेस्क एजेंट टैक्सपेयर्स की मदद करते हैं। ये एजेंट कंप्यूटर स्क्रीन देखते हैं और करदाता की मदद करते हैं। वे आईटीआर फॉर्म से संबंधित मुद्दों पर व्यक्ति का मार्गदर्शन करते हैं। मालूम हो, आयकर विभाग ने नवंबर 2022 में करदाताओं के लिए नया फीचर लॉन्च किया था। इस फीचर का नाम सह-ब्राउजिंग रखा गया है। इसकी मदद से कोई भी टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकते हैं।
बच्चों के बैंक खाते समेत पांच कमाई को आईटीआर में नहीं बताया तो आ जाएगा आयकर विभाग का नोटिस!
कौन कर सकता है इस सर्विस का इस्तेमाल?
आयकर विभाग के सह-ब्राउजिंग का इस्तेमाल वह करदाता करते हैं जो खुद ही रिटर्न फाइल करते हैं। इन आयकर दाताओं के पास मध्यवर्ती या उन्नत स्तर का ज्ञान होता है। इस सुविधा के बाद हेल्प डेस्क का एजेंट लोगों की मदद करता है और बताता है कि आईटीआर फॉर्म के विशिष्ट कॉलम में कौन-सा वित्तीय लेनदेन का उल्लेख करना चाहिए और कौन-सा नहीं। इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति गलत जानकारी भरने से बच जाता है। अगर कभी कोई गलत जानकारी दर्ज कर देते हैं तो उनके पास विभाग का नोटिस आ सकता है।
सह-ब्राउजिंग के लिए ये हैं नियम और शर्तें
आयकर विभाग की इस सर्विस के लिए आयकर दाताओं को सबसे पहले ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। आईटीआर फाइल करने वालों के लिए आपको सबसे पहले ई-फाइलिंग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा।
ऐसे करें सह-ब्राउजिंग सर्विस का इस्तेमाल
- सबसे पहले आईटीआर पोर्टल पर जाना है।