अब IT कंपनी एक्सेंचर करेगा कर्मचारियों की छंटनी, 19 हजार कर्मियों की जाएगी नौकरी, विश्व के खराब आर्थिक हालातों के चलते निर्णय

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
अब IT कंपनी एक्सेंचर करेगा कर्मचारियों की छंटनी, 19 हजार कर्मियों की जाएगी नौकरी, विश्व के खराब आर्थिक हालातों के चलते निर्णय

Business Desk. अर्थव्यवस्था के नजरिए से चल रहे खराब वैश्विक हालातों का असर नामी कंपनियों पर दिखाई देने लगा है। अब दिग्गज आईटी कंपनी एक्सेंचर ने कर्मचारियों की छंटनी करने की पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी 19 हजार कर्मचारियों की छुट्टी करने जा रही है। कंपनी के मुताबिक विश्व के बिगड़ते आर्थिक आउटलुक के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। अमेरिका के दो बैंकों के दिवालिया होने की कगार पर पहुंचने और तीसरे बैंक की गिरती साख ने वैश्विक मंदी होने की संभावना का बल दे दिया है। जिसके चलते कंपनियां सावधान हो गई हैं। 





फैसले से बढ़े शेयरों के दाम





कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि वे अपने मौजूदा वर्कफोर्स में से ढाई फीसद के करीब कर्मचारियों की संख्या घटाएगी। कंपनी के मुताबिक ज्यादातर छंटनी नॉन-बिलेबल कॉरपोरेट फंक्शन में की जाएगी। उधर कंपनी के इस निर्णय के बाद से ही उसके शेयर के दामों में 4 फीसद का उछाल देखने को मिला है। 







  • यह भी पढ़ें 



  • यूनिफॉर्म सिविल कोड और जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बोले बाबा रामदेव, दावा-2024 तक हो जाएंगे ये बड़े काम






  • 2023 फिस्कल की दूसरी तिमाही में एक्सेंचर ने अपने ऑपरेशन को स्ट्रीमलाइन करने, नॉन-बिलेबल कॉरपोरेट फंक्शन को ट्रांसफॉर्म करने और ऑफिस स्पेस के कंसॉलिडेशन के लिए कदम उठा रही है जिससे खर्च में कटौती की जा सके। माना जा रहा है कि कंपनी ने हाल ही में मंदी से प्रभावित होने वाली कंपनियों के टेक्नोलॉजी बजट घटने की संभावना के चलते अपने सालाना रेवेन्यू और मुनाफे के अनुमान को घटा दिया है। 





    ये कंपनियां कर चुकी हैं ऐलान





    इससे पहले अमेजन ने 9 हजार लोगों की छंटनी का ऐलान किया था, अमेजन के सीईओ एंडी जैस्सी ने कर्मचारियों को भेजे मेमो में छंटनी को लेकर यह बात कही थी। कंपनी का मानना है कि लॉन्ग टर्म में कंपनी की सफलता के लिए यह कदम बेहद आवश्यक है। बीते सप्ताह ही फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने भी छंटनी का ऐलान किया था। मेटा 10 हजार कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। 



     



    IT company Accenture will also lay off 19 thousand workers will be employed decision will be taken considering the market IT कंपनी एक्सेंचर भी करेगी छंटनी 19 हजार कर्मियों की जाएगी नौकरी मंडी को देखते हुए फैसला