भोपाल. रक्षाबंधन में भाई का बहन को तोहफा देता है। इस बार आप अपनी बहन को कुछ ऐसा दे सकते हैं, जो उसे फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग बनाए और बुरे वक्त में काम आए। इन गिफ्ट्स के बारे में सोच सकते हैं...
हेल्थ इंश्योरेंस
कोरोना ने लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस की अहमियम समझाई है। हेल्थ इंश्योरेंस से बहन को बीमार होने पर सही इलाज मिल सकेगा। आप बहन का जनरल हेल्थ इंश्योरेंस या कोरोना के लिए अलग से इंश्योरेंस करा सकते हैं। सभी जनरल और स्टैंड अलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों ने कोरोना कवच इंश्योरेंस पॉलिसी को लॉन्च किया है। इसमें कोरोना संक्रमित पाए जाने पर अस्पताल में भर्ती, भर्ती होने से पहले और बाद, घर में देखभाल सहित इलाज से जुड़े अन्य खर्चे कवर होंगे।
हायर एजुकेशन के लिए इन्वेस्ट
छोटी बहन के नाम पर सुकन्या, PPF या रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में निवेश कर सकते हैं। इनमें मैच्योरिटी पर अच्छा रिटर्न मिलता है। निवेश किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में किए जा सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी बहन के लिए SIP या म्यूचुअल फंड में भी निवेश कर सकते हैं। ये हायर एजुकेशन के लिए मददगार रहेगा।
क्रेडिट कार्ड
कॉलेज गोअर सिस्टर की आर्थिक जरूरत को पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड गिफ्ट कर सकते हैं। इससे पैसों की जरूरत पड़ने पर उसे परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
सेविंग बैंक अकाउंट
अगर आपकी बहन का सेविंग अकाउंट (बचत खाता) नहीं है तो आप उसे एक निश्चित रकम किसी बैंक में बचत खाता खोलकर दे सकते हैं। इससे उसे हमेशा कैश लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी और उसे जमा पर ब्याज भी मिलता रहेगा।
सोने की ज्वेलरी
बहन को गोल्ड ज्वेलरी का शौक है तो आप उसे सोने की ज्वेलरी भी गिफ्ट कर सकते हैं। गोल्ड ज्वेलरी से उसका शौक तो पूरा होगा ही, साथ ही जरूरत पड़ने पर वो इसके बदले लोन लेकर अपनी वित्तीय जरूरतें भी पूरा कर सकती है।
मोबाइल पर कराएं सालभर का रीचार्ज
आप बहन के मोबाइल पर सालभर के लिए रीचार्ज करा सकते हैं। इससे उसे बार-बार रीचार्ज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। जियो, आइडिया-वोडाफोन और एयरटेल के पास 365 दिन की वैलिडिटी वाले कई रिचार्ज प्लान हैं। इन प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और फ्री SMS जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं।