65 हजार के पार निकला सेंसेक्स, अपने ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार 

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
65 हजार के पार निकला सेंसेक्स, अपने ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार 

MUMBAY. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (3 जुलाई) को ही शेयर बाजार ने नया ऑल टाइम हाई बनाया है। सेंसेक्स ने 65,146 का लेवल छू लिया। निफ्टी ने भी 19,310 का लेवल टच किया। इससे पहले सेंसेक्स 118 अंकों की तेजी के साथ 64,836 के स्तर पर खुला। निफ्टी में भी 57 अंकों की तेजी रही, यह 19,246 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिल रही है।

बाजार में तेजी के कारण




  • महंगाई कम होने के कारण बाजार को सपोर्ट मिला है।


  • कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण।

  • डॉलर के मुकाबले रुपए मजबूत हुआ है इससे बाजार को सपोर्ट मिला है।

  • विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में निवेश बढ़ा रहे हैं।

  • भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ने से भी बाजार को मजबूती मिली है।



  • इस साल बाजार में अब तक 6% से ज्यादा की तेजी

    इस साल बाजार में अब तक शानदार तेजी देखने को मिली है। साल की शुरुआत यानी 2 जनवरी को सेंसेक्स 61,167 के स्तर पर था, जो अब (3 जुलाई) 65,0858 अंक तक पहुंच गया है। यानी इस साल अब तक इसमें 6% से ज्यादा यानी 3,918 अंक की तेजी देखने को मिली है। 

     


    BSE SHARE MARKET HIGH शेयर बाजार में उछाल