कल डॉटर्स डे: इस स्कीम में खोलें बेटी के लिए खाता, 416 रु जमा किए तो मिलेंगे 65 लाख, जानें

author-image
एडिट
New Update
कल डॉटर्स डे: इस स्कीम में खोलें बेटी के लिए खाता, 416 रु जमा किए तो मिलेंगे 65 लाख, जानें

आम आदमी के लिए एक अच्छी खबर है। अगर आप अपनी बेटी की पढ़ाई और उसकी शादी के खर्चे को लेकर चिंतित हैं तो अब आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। सुकन्या समृद्धि योजना एक छोटी बचत स्कीम है। जिसकी शुरुआत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत की गई। जिसके अंतर्गत अभिभावक बेटी के नाम पर अकाउंट खोल सकते हैं। इस स्कीम में आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस रोजाना 416 रुपये इस खास योजना के लिए बचाना है। ये 416 रुपए रोजाना की बचत आगे चलकर आपकी बिटिया के लिए 65 लाख रुपये की मोटी रकम बन जाएगी।

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना 

Sukanya Samriddhi Yojana : एक ऐसी लंबी अवधि की स्कीम है, जिसमें निवेश करके आप अपनी बेटी की पढ़ाई और भविष्य को लेकर निश्चिंत हो सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा रकम भी निवेश करने की जरूरत भी नहीं होती। पहले ये तय कर लें कि आपको अपनी बिटिया के लिए जब वो 21 साल की होगी तो कितनी रकम चाहिए। आइए आपको इसकी पूरी कैलकुलेशन समझाते हैं।

बेटियों के लिए शानदार योजना

ये बेटियों का भविष्य सुधारने के लिए सरकार की एक पॉपुलर स्कीम है। 10 साल तक की बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इसमें न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए सालाना जमा कर सकते हैं। ये स्कीम तब मैच्योर होगी जब बेटी 21 साल की हो जाएगी। हालांकि, इस स्कीम में आपका निवेश कम से कम तब तक लॉक हो जाएगा जबतक की बेटी 18 साल की नहीं हो जाती । 18 साल के बाद भी वो इस स्कीम से कुल राशि का 50 परसेंट हिस्सा निकाल सकती है। जिसका इस्तेमाल वो ग्रेजुएशन या आगे की पढ़ाई के लिए कर सकती है। इसके बाद सारा पैसा तभी निकाला जा सकता है जब वो 21 साल की उम्र की होगी ।

15 साल तक ही पैसे जमा होते हैं

इस स्कीम की अच्छी बात ये है कि आपको पूरे 21 साल तक पैसे जमा नहीं करने होते, अकाउंट खोलने से लेकर 15 साल तक ही पैसे जमा किए जा सकते हैं, जबकि बेटी के 21 साल की उम्र तक उन पैसों पर ब्याज मिलता रहेगा । फिलहाल इस पर सरकार सालाना 7.6 परसेंट के हिसाब से ब्याज दे रही है। ये स्कीम घर की दो बेटियों के लिए खोला जा सकता है। अगर कोई जुड़वा है तब 3 बेटियां भी स्कीम का फायदा ले सकती है।

कब शुरू करें निवेश

जैसे अगर आपकी बेटी आज 10 साल की है, और आपने निवेश आज शुरू किया तो आप सिर्फ 11 साल तक ही निवेश कर पाएंगे, ऐसे ही अगर 5 साल की बेटी है और आपने निवेश शुरू किया तो आप 16 साल तक निवेश कर पाएंगे, जिससे मैच्योरिटी अमाउंट बढ़ जाएगा। अब अगर आपकी बेटी आज 2021 में 1 साल की है और आपने निवेश शुरू कर दिया तो ये 2042 में मैच्योर होगा। और आपको इस स्कीम का मैक्सिमम फायदा मिल सकता है।

416 रुपये से ऐसे बनेंगे 65 लाख रुपए 

1. यहां पर हम ये मानकर चल रहे हैं कि आपने 2021 में निवेश शुरू किया तो आपकी बेटी की उम्र है 1 साल

2. अब आपने 416 रुपए  रोजाना बचाए, तो महीने में हुए 12,500 रुपए 

3. 12,500  रुपए  हर महीने जमा किए तो साल में हुए 15,00,00 रुपए 

4. आप ये निवेश सिर्फ 15 साल तक करेंगे, तो कुल निवेश हुआ 2,250,000 रुपए 

5. 7.6 % सालाना ब्याज के हिसाब से आपको कुल ब्याज मिला 4,250,000 रुपए 

6. 2042 में जब बेटी 21 साल की होगी तो स्कीम मैच्योर होगी, उस वक्त कुल मैच्योरिटी अमाउंट होगा 6,500,000 रुपए ।

 

business news government schemes top news सुकन्या समृद्धि योजना छोटी बचत स्कीम